VIDEO: दिलीप कुमार की नातिन सायशा ने दिखाए अपने डांस के हैरान करने वाले डांस मूव

0

दिलीप कुमार की नातिन सायशा ने सोशल मीडिया पर अपने डांस मूव का एक वीडियो पोस्ट किया है। अपने इस क्रेज़ी डांस वीडियो की वजह से वह चर्चा में आ गई। डांस वीडियो में क्रॉप- टॉप और ट्राउजर पहने एड शीरीन के फेमस सॉन्ग शेप ऑफ यू पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती हुई नज़र आ रही हैं। इस गाने पर डांस करते हुए सायशा बेहद हॉट नजर आ रही हैं। उनका स्‍टाइल प्रभुदेवा जैसा जबरदस्‍त है।

खबरों की मानें तो सायशा जल्द ही प्रभुदेवा की कॉरियोग्राफी में भी काम करेंगी और इसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं। सायशा सहगल पिछले दिनों अजय देवगन की फिल्म शिवाय में डेब्यू करने के बाद काफी सुर्खियों में रही थी।

सायेशा दिलीप कुमार और सायरा बानो की भांजी की बेटी हैं। बता दें कि सायशा ने साल 2015 में अखिल नाम की फिल्म से इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्ह अजय देवगन की फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिला था।

https://twitter.com/sayyeshaa/status/873856602591211520

अदाकारी की पाठशाला और बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार केवल तभी सुर्खियों में होते है जब उनकी तबियत खराब होती है। इसके अलावा मीडिया या फिल्म जगत में उनकी कोई खबर नहीं होती। सायरा बानों के रिश्तेदार और जमशेदपुर के करीम सिटी कालेज के पत्रकारिता विभाग में सीनियर एग्जिक्यूटिव रहें सिकन्दर हयात खान ने दिलीप कुमार और सायरा बानो से मुलाकात कर उनके तबियत के बारें में ताजा जानकारी और तस्वीरें ‘जनता का रिपोर्टर’ को उपलब्ध कराई थी।

Previous articleDrama in Tamil Nadu assembly as DMK MLAs evicted en masse over MLA ‘pay off’ controversy
Next articleCM योगी आदित्यनाथ की फर्जी तस्वीर पोस्ट करने पर वरिष्ठ महिला पत्रकार पर FIR दर्ज