दिल्ली पुलिस ने रात में आपरेशन चलाकर गोकलपुरी से पकड़ा 12 संदिग्ध आतंकवादियों को विस्फोटक के साथ

0

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी एवं पड़ोसी राज्यों में रात भर छापेमारी के बाद शहर में हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन से जुड़े 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए हैं।

जारी छापेमारी दिल्ली पुलिस एवं एक केंद्रीय खुफिया एजेंसी के संयुक्त अभियान का हिस्सा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बल की आतंकवाद विरोधी इकाई के विशेष सेल की एक टीम ने पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके से इनमें से दो युवकों को उस समय पकड़ा जब वे कथित रूप से आईईडी बना रहे थे। उनसे पूछताछ के दौरान अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए और उन्हें आज तड़के एक के बाद एक करके गिरफ्तार किया गया।

समाचार एजेंसी भाषा की खबर के अनुसार अधिकारी ने बताया कि उन सभी पर राष्ट्रीय राजधानी और अन्य शहरों पर हमला करने की योजना बना रहे एक आतंकवादी संगठन की एक स्लीपर इकाई के सदस्य होने का संदेह है।

विशेष सेल के दल दिल्ली और उत्तर प्रदेश में छापे मार रहे हैं और आगामी 24 घंटों में कई और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

उनके पास से विस्फोटक भी बरामद किए गए है। विशेष सेल के जवान और खुफिया अधिकारी 12 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है।

Previous articleएक आईएएस अफसर इस तरह से मिलता है कुपोषित बच्चे की मां से
Next articleManish Sisodia terminates govt school vice principal