देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन के सामने एक डीटीसी बस ने एक ई-रिक्शा और ऑटो को रौंद दिया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि, 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
PHOTO- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद मौके से बस का ड्राइवर फरार हो गया। 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों की माने तो हादसे के समय बस की स्पीड 70 किमी प्रति घंटे थी, यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई।
Delhi: Two dead, five injured after a DTC bus crashed into a E-rickshaw and an auto in Azadpur; driver absconding pic.twitter.com/4tAOQLe5dA
— ANI (@ANI) May 24, 2017
ख़बरों के अनुसार, ई-रिक्शा और ऑटो को इतनी तेज टक्कर मारी कि दोनों ही वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 15 वर्षीय हर्ष और 45 वर्षीय देवेंद्र के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।