दिल्ली भाजपा के नेता ने कंगना रनौत की ‘भीख में मिली आजादी’ वाली टिप्पणी पर न्यायिक कार्रवाई की मांग की

0

दिल्ली भाजपा के नेता प्रवीण शंकर कपूर ने देश की आजादी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत की निंदा की और उनके खिलाफ न्यायिक कार्रवाई की मांग की। दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि रनौत की टिप्पणी ‘‘ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है।’’

कंगना रनौत

कपूर ने अभिनेत्री के बयान की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “एक स्वतंत्रता सेनानी का पुत्र होने एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आने का कारण कंगना रनौत द्वारा भारत की आजादी को भीख मे मिली आजादी कहना, मुझे स्वतंत्रता का सबसे बड़ा दुरुपयोग एवं स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग का अपमान लगता है।”

भाजपा नेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इससे पहले वरुण गांधी से लेकर कई नेता कंगना रनौत की आलोचना कर चुके हैं।

कंगना के बयान वरुण गांधी ने लिखा था, कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?

गौरतलब है कि, कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ समिट में विवादित बयान देते हुए कहा था कि 1947 में देश को मिली आजादी भीख थी और असल आजादी 2014 में मिली है। कंगना के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में कंगना का इशारा भाजपा की सरकार की तरफ था।

कंगना के इस बेतुके बयान से देशवासियों में अभिनेत्री के खिलाफ रोष पैदा हो रहा है और वे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोग कंगना से पद्मश्री वापस लेने की भी मांग कर हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

 

Previous articleDemand grows for Kangana Ranaut’s arrest as Times Now issues desperate clarification for Navika Kumar’s silence, Nawab Malik wants Padma honour withdrawn
Next articleमध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक के 17 वर्षीय बेटे ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी; सुसाइड नोट बरामद