केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग मामले के बाद विवादों में आए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। वॉर्नर ने गुरुवार(29 मार्च) को ट्वीट करके फैंस ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। वॉर्नर ने न केवल अपने फैंस से माफी मांगी है बल्कि अपने किए की जिम्मेदारी भी ली।
file photoडेविड वॉर्नर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया भर में क्रिकेट फैंस के लिए: मैं सिडनी जा रहा हूं और रास्ते में हूं। गलतियां हो गईं, जिससे क्रिकेट को नुकसान हुआ। मैं अपनी तरफ से माफी मांगता हूं और इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं।
साथ ही उन्होंने लिखा कि, ‘मैं समझ सकता हूं कि इससे खेल और प्रशंसकों की उम्मीद टूटी। यह उस खेल पर एक दाग है, जिसे हम सभी पसंद करते हैं। जिसे मैं बचपन से पसंद करता हूं।’
इसके साथ ही डेविड वॉर्नर ने लिखा कि, ‘मैं लंबी सांस लेना चाहता हूं, ब्रेक लेना चाहता हूं और अपने परिवार, दोस्त और विश्वास पात्रों के साथ कुछ वक्त बिताना चाहता हूं। अगले कुछ दिनों में मैं आपसे बात करूंगा।’
— David Warner (@davidwarner31) March 29, 2018
बता दें कि, बॉल-टेम्पिरंग की घटना में अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को सजा मिल चुकी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में सामने आया कि बॉल टेंपरिंग के मास्टर माइंड डेविड वॉर्नर ही थे। इसीलिए पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का बैन लगाया है। जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में भी इन दोनों के खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। ख़बरों के मुताबिक, इन दोनों के अलावा इस विवाद में शामिल कैमरून बैनक्रॉफ्ट पर भी नौ महीने का बैन लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉल टेंपरिंग से वॉर्नर को मान-सम्मान के साथ-साथ पैसों का भी भारी नुकसान हुआ है। वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान थे और इस साल वो इस लीग में नहीं खेल पाएंगे, जिसके बाद उन्हें करोड़ों रु. का नुकसान होगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, साथ ही एलजी कंपनी ने उनके साथ करार तोड़ने का फैसला लिया है, डेविड वॉर्नर साल पिछले कई सालों से एलजी ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंड एंबेसडर थे। बता दें कि, वैसे वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ पर लगे बैन का चारों ओर विरोध हो रहा है।