नोएडा के सबसे पॉश इलाकों में से एक सैक्टर 93 में स्थित एक आवासीय सोसाइटी में बुधवार (24 जनवरी) सुबह उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गायों और सांडों का एक समूह सोसाइटी के अंदर दाखिल हो गई। सुरक्षाकर्मियों द्वारा करीब आधे घंटे तक मशक्कत करने के बाद गायों और सांडों को सोसाइटी से बाहर निकालने में सफलता मिली।