RSS नेता इंद्रेश कुमार का दावा- गाय के गोबर से सीमा पर बनाए जा सकते हैं ‘बंकर’

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने बुधवार(2 अगस्त) को कहा कि गाय के गोबर को सीमा पर बंकर बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही संघ नेता इंद्रेश कुमार ने गाय के मांस को जहर करार दिया और दावा किया कि इसके मूत्र से कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज किया जा सकता है तथा गोबर को बंकर बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

PHOTO: Indian Express

उन्होंने गाय को मानवता की मां करार दिया और कहा कि इसके दूध और गोबर के काफी लाभ हैं तथा इन्हें विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इंद्रेश ने दावा किया कि विश्व की 90 प्रतिशत आबादी गाय के दूध पर निर्भर है और इसीलिए यह मानवता की मां कही जाती है।

आरएसएस नेता ने कहा कि गाय जहरीली चीजों को अपने पास ही रखती है और हमें दूध तथा गोबर देती है। उन्होंने कहा कि गोबर को बंकर बनाने लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आम आदमी इसे मकान बनाने के लिए सीमेंट के रूप में भी इस्तेमाल करता है। इसके मूत्र में औषधीय तत्व होते हैं जो कैंसर जैसी बीमारियों का इलाज में काम आते हैं।

आरएसएस नेता ने कहा कि गाय का मांस जहर है और किसी भी धर्म में गौवध की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई कहता है कि वह जहर (गाय का मांस) खाएगा तो हम उसके लिए प्रार्थना कर सकते हैं कि उसे सही समझ आए।

इंद्रेश कुमार बुधवार को फोरम फॉर अवेयरनेस ऑफ नेशनल सिक्योरिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोगों से गौमांस नहीं खाने को कह रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह सचाई बता रहे हैं। यू तो तंबाकू को भी जहर कहा जाता है, लेकिन लोग वह भी खाते हैं।

Previous articleबॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल में हुए भर्ती
Next article4 persons thrashed in Madhya Pradesh on suspicion of cow smuggling