कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक अस्पताल से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगेटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में उस जगह को दिखाया गया है, जहां मरीजों के शव रखे गए हैं। इतनी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमितों के शव दिखाई दे रहे हैं कि वहां इन्हें रखने की जगह तक नहीं है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल में लाशों को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है और जमीन पर नहीं बल्कि खुले आसमान के नीचे डेड बॉडीज रखी गई हैं। शवों को रखने के लिए फ्रीजर तो छोड़िए बल्कि कुछ शव खुले आसमान के नीचे धूप में स्ट्रेचर पर पड़े हैं और कई शव अंदर की तरफ की जमीन पर हैं। लाशें ऐसे नजर आ रही हैं जैसे वो किसी ने सामान स्टॉक कर रखा हो।
यह वीडियो रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल भीमराव अंबेडकर का बताया जा रहा है। सरकारी अस्पताल में इतने ज्यादा शवों को रखे जाने की बड़ी वजह देरी को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि शवों को परिजनों को सौंपने या फिर अंतिम संस्कार के लिए भेजने की प्रक्रिया में देर हो रही है जिसकी वजह से शवगृह भर गया है। इस वीडियो कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
रायपुर का अम्बेडकर हॉस्पिटल. भयानक वीडियो है.
Video: @Someshpatel00 pic.twitter.com/6wV13g7QRY
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) April 12, 2021
एनटीडीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के अधिकारियों ने स्थिति को लेकर अपनी बेबसी का इजहार करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जिन मरीजों की मौत हो रही है, उन्हें शवगृह में जमा कराया जा रहा है। अंतिम संस्कार के पहले ही इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अस्पताल में स्थिति यह है कि इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) और ऑक्सीजन से सज्जित बेड पिछले सप्ताह से भर चुके हैं और कोई बेड यहां खाली नहीं है।
रायपुर की चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर मीरा बघेल कहती हैं, ‘कोई भी यह अंदाज नहीं लगा सकता कि एक साथ इतनी संख्या में मौतें होंगी। हमारे पास सामान्य स्थिति के लिहाज से पर्याप्त संख्या में फ्रीजर हैं लेकिन हम यदि 10 से 20 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो 50 से 60 लोगों की मौत हो रही है। एक साथ इतने अधिक लोगों की मौत की स्थिति में आखिर हम इतने फ्रीजर की व्यवस्था कैसे कर सकते हैं?’