वीडियो: कनॉट प्लेस पर दिल्ली पुलिस की खुलेआम दादागिरी का वीडियो हुआ वायरल

0

कनॉट प्लेस पर दिल्ली पुलिस की शर्मिन्दा करने वाली हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसके दिखाया गया है कि पुलिसकर्मी किस प्रकार से सरेआम दादागिरी करते हुए एक नवयुवक को स्कूटर के कागज दिखाने के नाम पर धमका रहे हैं और जमकर गाली-गलौच कर रहे है।

इस वीडियो में पीड़ित युवक बार-बार कह रहा है कि उसके पास सभी कागज मौजूद है वो अगर चाहे तो देख ले। लेकिन पुलिस वाले उसकी एक नहीं सुन रहे और गंदी-गंदी गालियां उस लड़के को दे रहे है। उसी वक्त किसी ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को बिना पुलिस वालों की जानकारी के बना लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो आते ही वायरल हो गया। इसके बाद लोगों ने कमेंट कर इन पुलिसकर्मियों पर कारवाई की मांग की है। हालांकि की अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से इस वीडिया पर किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं आया है।

जनता का रिपोर्टर घटना के समय और दिनांक की पृष्टि नहीं करता है। लेकिन जल्द ही घटना की सारी जानकारी प्रकाश में आने के बाद इस पर विस्तार से रिपोर्ट की प्रकाशित की जाएगी।

Previous articlePM मोदी को कोयंबटूर में करना पड़ा विरोध का सामना, नारेबाजी के साथ हवा में काले गुब्बारे छोड़कर प्रदर्शनकारियों ने जताया विरोध
Next articleWife of Indian shot dead by American was doubtful about staying in US