बिहार में अपराध लगातार बढ़ते जा रहें है, जो रुकने का नाम ही नहीं है। राज्य में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो कहीं भी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने करगहर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र के भतीजा संजीव मिश्रा (42) की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना साढ़े पांच बजे शाम की बताई जा रही है, जब संजीव अपने घर से बाहर निकले ही थे कि दरवाजे पर उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी गई। गोली लगने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले परिजन स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सासाराम- करगर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की गोली मारकर हत्या। मृतक का नाम संजीव मिश्रा। परसथुआ थाना क्षेत्र में वारदात।आपसी रंजिश में हत्या की आशंका।@bihar_police pic.twitter.com/P9qP5qvEu9
— Sahara Samay Bihar-Jharkhand (@SaharasamayBhJh) February 27, 2021
सासाराम के अनुमंडल पुलिस अधिकारी विनोद कुमार रावत ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना पुरानी रंजिश के कारण होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो दशक में इस परिवार में हत्या की यह तीसरी घटना बताई जा रही है।
घटना के बाद विधायक संतोष मिश्रा काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार में जब विधायक के परिवार के लोग सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी? उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में लगातार हत्याएं हो रही हैं, जहरीली शराब पीकर लोग मर जा रहे हैं। लेकिन सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है।
हालांकि, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिरकार किस वजह से विधायक के भतीजे की हत्या की गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)