राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। यही नहीं भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के बयान को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात सचिन पायलट से नहीं बल्कि सचिन तेंडुलकर से हुई होगी।
फाइल फोटोसचिन पायलट ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनकी सचिन से बात हुई है। शायद उनकी सचिन तेंडुलकर से बात हुई होगी। मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है।”
"बीजेपी में शामिल होने के लिए सचिन तेंदुलकर से बात की होगी, मेरे से बात करने की हिम्मत नहीं" –
: @SachinPilot #SachinPilot #Congress #Rajasthan pic.twitter.com/vJnVCLzHUh— News24 (@news24tvchannel) June 11, 2021
बता दें कि, कांग्रेस नेता ने रीता बहुगुणा जोशी के उस बयान को लेकर यह बात कही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सचिन पायलट से बात हुई है और वह जल्दी ही बीजेपी का हिस्सा हो सकते हैं। इससे पहले भी कई बार सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगे हैं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे खारिज किया है।
दरअसल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पिछले साल जबरदस्त तकरार हुई थी। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच सुलह कराने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी के गठन के 10 महीने बीत जाने के बाद भी कमेटी अभी तक अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई है। कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की अब तक रिपोर्ट नहीं आने पर कांग्रेस में एक बार फिर विरोध के सुर उठने शुरू हो गए हैं।