राहुल गांधी के बाद अब रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक, कांग्रेस का बड़ा आरोप

0

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी तौर पर निलंबित किए जाने के बीच कांग्रेस ने बुधवार देर रात दावा किया कि रणदीप सुरजेवाला समेत पांच वरिष्ठ नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है।

राहुल गांधी

पार्टी ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट निलंबित कर दिए गए हैं।

कांग्रेस सचिव और पार्टी के संचार विभाग के प्रभारी प्रणव झा ने बुधवार देर रात ट्विटर पर लिखा, “राहुल गांधी के बाद, अब राजा नरेंद्र मोदी जी और जागीरदार जैक (ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी) ने रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और सुष्मिता देव का अकाउंट लॉक कर दिया है। कांग्रेस इस पर अपना विरोध दर्ज कराती है और सभी के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का वादा करती है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “लिस्ट में और भी हैं, ट्विटर ने जितेंद्र सिंह अलवर और मणिकम टैगोर और कई अन्य को भी लॉक कर दिया है। क्या मोदी जी को यह नहीं पता है कि हम कांग्रेसियों की विरासत काला पानी के जेलों के पीछ से भी लड़ने की है। उन्हें लगता है कि ट्विटर का वर्चुअल लॉक हमें भारत के लिए लड़ने से रोक देगा?”

वहीं ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद अजय माकन ने कहा, “तो ट्विटर ने मेरा भी अकाउंट लॉक कर दिया। क्योंकि मैंने भी, महिला और दलित उत्पीड़न के खिलाफ, राहुल जी का समर्थन किया था। जल्द ही असली के अच्छे दिन आएंगे और आप (ट्विटर) डरेंगे नहीं! यह मेरी भविष्यवाणी है।” कांग्रेस ने ट्विटर पर सरकार के दबाव में राहुल गांधी के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपीवी सिंधु से उनकी लव लाइफ के बारे में नहीं पूछने पर यूजर्स के निशाने पर आईं टाइम्स नाउ की नविका कुमार, नीरज चोपड़ा की प्रेमिका के बारे में पूछने पर हुई थी ट्रोल; NDTV के एंकर ने भी कसा था तंज
Next articleAfter Rahul Gandhi, Twitter accounts of Randeep Surjewala, Ajay Maken, Sushmita Dev, Jitendra Singh Alwar, Manickam Tagore locked, alleges Congress