दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रुपये के नकली नोट निकले थे वह भी बड़ी मात्रा में। कथित तौर पर इनमें जिन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था।
SBI एटीएम से बाहर आए इस तरह के नोट अक्सर चूरन या कुछ टॉफियों के साथ मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगम विहार में रहने वाले रोहित ने ATM से पैसे निकाले तो उन्हें ये नोट मिले। इस मामले में पीड़ित रोहित ने पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’
सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद मोदी सरकार पर जमकर निशाना लगाया गया और मजाक बनाते हुए यूजर्स ने अलग-अलग तरह से टिप्पणी की।
ये किसने छापे, ATM कैसे पहुँचे? बड़ा संगीन मामला है। कोई जाँच होगी या मोदी जी इसे भी वैसे ही दबा देंगे जैसे अपने बाक़ी पाप दबा देते हैं? https://t.co/UkVsec01Lb
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 22, 2017
इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नोट किसने छापे है और ये एटीएम तक कैसे पहुंचे। ये एक संगीन मामला है। इसकी कोई जांच होगी या इसको भी दबा दिया जाएगा।
जब नोटबंदी आया तो मोदी जी की वजह से आया, और अब जब फर्जी नोट मिला तो RBI ने छापा। #भक्तकथा ?
— Kumar Shashwat (@kumarshashwat97) February 23, 2017
#नोट चूरनछाप और ज़िंदगी जुमला हो गई है जब से मोदी जी लाइफ़ में आए हैं।
– एक आम आदमी की कहानी …https://t.co/uK1pljZ6jR— Prince Soni (@PrinceAAP) February 22, 2017
"चिल्ड्रन बैंक ऑफ़ इंडिया" के गवर्नर का नाम बताओ ?
.
.
बाल नरेन्द्र 😀 😛 🙂 #चूरनछापसरकार— RK ? (@AAPKA_RK) February 22, 2017
Save UP from the DEMONS of Demonetization.#चूरनछापसरकार#AllianceTopsBJPFlops pic.twitter.com/5bkcyzrQ0Q
— Amol Khodke (@AmolvKhodke) February 22, 2017