चूरन छाप नोटों को लेकर मोदी सरकार का सोशल मीडिया पर बना मजाक

0

दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रुपये के नकली नोट निकले थे वह भी बड़ी मात्रा में। कथित तौर पर इनमें जिन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था।

SBI एटीएम से बाहर आए इस तरह के नोट अक्सर चूरन या कुछ टॉफियों के साथ मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगम विहार में रहने वाले रोहित ने ATM से पैसे निकाले तो उन्हें ये नोट मिले। इस मामले में पीड़ित रोहित ने पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’

सोशल मीडिया पर इस खबर के वायरल होने के बाद मोदी सरकार पर जमकर निशाना लगाया गया और मजाक बनाते हुए यूजर्स ने अलग-अलग तरह से टिप्पणी की।

इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नोट किसने छापे है और ये एटीएम तक कैसे पहुंचे। ये एक संगीन मामला है। इसकी कोई जांच होगी या इसको भी दबा दिया जाएगा।

Previous articlePooja Bhatt to contact police against fake agent collecting funds
Next articleपूर्व बीजेपी विधायक विजय जॉली पर लगा रेप का आरोप, FIR दर्ज