चेतन भगत के नये प्रंशसक बने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

0

28 मार्च को लेखक चेतन भगत ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक पत्र लिखा जो उनकी कम्पनी चेतन भगत एंटरटेटमेंट प्राइवेट लिमिटेड की और से भेजा गया था। इस पत्र में उन्होंने तेजस्वी यादव को बताया कि मेरी नयी पुस्तक हाफ गर्लफे्रन्ड जिस पर एकता कपूर एक फिल्म बनाना चाहती है।

इस फिल्म में मुख्य भुमिकाओं मेें अर्जून कपूर, श्रद्वा कपूर होंगे और इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करेगें।

“हम इस फिल्म को 6 दिन के लिये पटना सिटी में शूट करना चाहते है। जिसमें मुख्य रूप से गोलघर, गंगाघाट, राममंन्दिर और रेलवे स्टेशन होगा। ये फिल्म बिहार के कल्चर को दर्शाना चाहती हैं। हम जून और जुलाई में इस फिल्म को शूट करना चाहते है।”

चेतन भगत ने इस फिल्म की शुटिंग की इजाजत के लिये उपमुख्यमंत्री से पत्र व्यवहार किया।

इस पत्र के जवाब में 4 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने चेतन भगत को जवाब देते हुए कहा कि मशहूर उपन्यासकार चेतन भगत का पत्र प्राप्त हुआ जिसमें वो अपनी हाफ गर्लफे्रन्ड नोवल पर आधारित बड़ेे बैनर और स्टार कास्ट के साथ एक फिल्म की शूटिंग बिहार में करना चाहते है।

हमने उन्हें सभी प्रकार की सहायता के लिए आशस्वत किया है ताकि बिहार की कला, संस्कृति एवं पर्यटन का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार हो सके।

Previous articleArvind Kejriwal govt moves Supreme Court over power tussle with LG
Next articleमेट्रो में 12 लाख की लूट करने वाला गिरफ्तार