बोर्ड परीक्षाओं के कारण बदली MCD चुनाव की तारीखें

0

बोर्ड परीक्षा को लेकर दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। पहले मतदान 22 अप्रैल को होने थे, लेकिन आयोग ने इसकी तारीख एक दिन आगे बढ़ा कर 23 अप्रैल कर दी है।

Photo courtesy: Ndtv

आयोग ने अब चुनाव के नतीजों के लिए 25 अप्रैल की जगह 26 अप्रैल का दिन तय किया है।  दिल्ली चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा की वजह से एमसीडी चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।

पहले चुनाव आयोग ने नगर निगम चुनाव के लिए 22 अप्रैल का दिन घोषित किया था. उसके बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि चुनाव आयोग ने पहले से तय सीबीएसई परीक्षा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए चुनावी तारीख का ऐलान क्यों नहीं किया, क्योंकि 22 अप्रैल को सीबीएसई की 12वीं की हिंदी की परीक्षा तो पहले से तय थी।

Previous articlePunjab CM should ask Sidhu to refrain frm doing TV: Rohatgi
Next article18-yr-old girl battles for life after acid attack in Delhi