चंडीगढ़ में हुए गैंगरेप मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद और अभिनेत्री किरण खेर ने पीड़िता को नसीहत देते हुए विवादित बयान दिया है। न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक किरण खेर ने गुरुवार (30 नवंबर) को प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि बच्ची की समझदारी को भी मैं थोड़ा सा कहना चाहती हूं, सारी बच्चियों को, कि ऑलरेडी (पहले से ही) जब कोई तीन आदमी बैठे हुए हैं उसके अंदर तो आपको उसमें बैठना नहीं चाहिए था, मैं यह लड़कियों की सुरक्षा के लिए कह रही हूं।’
(Indian Express photo by Sahil Walia)बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ‘हम लोग जब मुंबई में टैक्सी में बैठते थे, अगर हमें कोई छोड़ने आता था तो हम उसे टैक्सी का नंबर लिखा देते थे।’ उन्होंने कहा कि अब तो मोबाइल फोन हैं, लड़कियों को ऑटो पकड़ते समय उसका नंबर नोट करके घर वालों को मैसेज कर देना चाहिए। इससे ऑटो वालों के मन में भय रहेगा।
#WATCH BJP MP Kirron Kher says 'she (Chandigarh rape victim) should not have boarded the auto rickshaw when she saw three men sitting in it' (29.11.17) pic.twitter.com/Daqe95rTIO
— ANI (@ANI) November 30, 2017
हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद किरण खेर ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो यह कहा था कि जमाना बहुत खराब है, बच्चियों को एहतियात बरतना चाहिए। चंडीगढ़ पुलिस पीसीआर भेजती है अगर कोई लड़की रात में 100 नंबर पर फोन करती है तो। इसमें राजनीति को शामिल नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लानत है उनपर जिन्होंने इसका राजनीति करने की कोशिश की है। आपके घर में भी बच्चियां हैं। आपको भी मेरी तरह रचनात्मक बता करनी चाहिए, विनाशकारी नहीं।
Lanaat hai unpar jinhone iska rajneeti karan karne ki koshish ki hai, aapke ghar mein bhi bachhiyan hai, aapko bhi meri tarah constructive baat karni chahiye, destructive nahi: Kirron Kher,BJP MP pic.twitter.com/z7fEMrpunW
— ANI (@ANI) November 30, 2017
कांग्रेस ने साधा निशाना
हालांकि किरण खेर द्वारा सफाई देने के बाद भी मामला ठंडा होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी सांसद के बयान को कांग्रेस हथियार की तरह इस्तेमाल कर हमला बोल रही है। खेर की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि उन्होंने ऐसा बयान दिया। एक गंभीर मुद्दे पर यह काफी हल्का बयान है। चंडीगढ़ को महिलाओं के लिए सेफ कैसे बनाया जाए उन्हें इस बात पर अधिक जोर देने की जरूरत है।
I am amazed how she gave such a statement, It seems like a light take on a serious matter. She instead needed to tell how she is going to make Chandigarh a safer place for women.: Pawan Kumar Bansal, Congress, on Kirron Kher's statement on Chandigarh rape case pic.twitter.com/sgG5Eq6IMM
— ANI (@ANI) November 30, 2017
किरण खेर के बयान पर सोशल मीडिया पर भड़के लोग
बहुत हुआ नारी पे बार, अबकी बार मोदी सरकार!!
यही बोल रहे थे न?
बीजीपी की सब बातें जुमला हैं जुमला!!
ये अमित शाह ख़ुद कह चुकें हैं!!
जुमला सुन ले जुमला लेलो!!— Pradeep Agarwal (@pssagal) November 30, 2017
पिडित को ऐसी घटिया सलाह देने की बजाय अच्छा होता कोई सलाह अपनी पार्टी या सरकार को देती कि कैसे नारी को सुरक्षित किया जाय। सत्तारूढ़ होते ही राजनेताओं की मानवता/सोचशक्ति शायद गायब हो जाती है।
— Dil Mohan Raj Mathur (@dilmohan_m) November 30, 2017
दुनिया कितना है चिल्ला ले कि महिला पुरुष बराबर हैं ,दोनों को समान रोजगार के अवसर हैं,
लेकिन महिला अंतरिक्ष यात्री को भी अंतरिक्ष में अपने ही सहयोगियों से खतरा हो सकता है।
कोई अविष्कार करना होगा,
पुरुष बलात्कार करे तो असहनीय दर्द के कारण सीधा अस्पताल ही पहुंचे गिरफ्तारी के लिए।— रा.उपमन्यु (@ramaaasa) November 30, 2017
https://twitter.com/MumAlertCitizen/status/936139397648474112
https://twitter.com/BlueTiick/status/936140841638350848
क्या है चंडीगढ़ गैंगरेप मामला?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक 20 नवंबर को मोहाली में पीजी में रहने वाली एक लड़की (22) ने घर जाने के लिए ऑटो लिया था। जिसके बाद सेक्टर-42 के पेट्रोल पंप पर ऑटो ड्राइवर ने तेल भरवाया और उस दौरान दो अन्य लोग भी ऑटो में शवार थे। युवती को लगा कि वे यात्री हैं। इसी दौरान ऑटो ड्राइवर ने सेक्टर-53 की स्लिप रोड पर ऑटो में खराबी आने का बहाना बनाकर उसे रोक दिया।
युवती जब किराया देने की बात कहने लगी तो ऑटो ड्राइवर के दोस्तों ने लड़की का मुंह दबा लिया और झाड़ियों में ले गए और तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया। वहीं, अब आरोपी मोहम्मद इरफान, मोहम्मद गरीब और पोपू सीरियल को 29 नवंबर को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी 1 दिसंबर को होगी।