CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं स्टूडेंट्स के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन, cbse.nic.in पर परीक्षाओं से संबंधित जानकारी ले सकते है स्टूडेंट

0

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों को लेकर छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में बोर्ड ने कहा है कि सोशल मीडिया पर 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तारीखों को लेकर जो तारीखें वायरल हो रही हैं, वे ठीक नहीं है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

CBSE
Representational image

बोर्ड ने नोटिस में कहा कि, बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल की तारीखें जब भी जारी करेगा तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है भ्रामक सूचनाओं पर भरोसा न करें। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है तमाम समाचार वेबसाइट पर और सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्टें हैं, जो कक्षा 10वीं और12वीं की बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों की सूचना दे रही हैं। बोर्ड ने कहा है कि यह सही सूचना नहीं है।

बोर्ड ने कहा कि कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है। इससे स्कूलों और छात्रों और अभिभावकों के बीच तनाव पैदा कर रही है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जब भी तारीखें जारी की जाएगी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। स्टूडेंट्स अधिक जानकारी के लिए cbse.nic.in को फॉलों करते हैं।

वहीं, इस संबंध में हाल ही में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं मार्च में ही आयोजित कराने की कोई अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने सम्मलेन में बताया कि अभिभावकों ने बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने के दौरान कराने की मांग की है। लेकिन कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर ही परीक्षा की तिथियां तय की जाएंगी।

बता दें कि, सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी करता है और फरवरी-मार्च में परीक्षा आयोजित करता है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई इस बार मार्च व अप्रैल में परीक्षा आयोजित नहीं कर पाएगा। इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) साल 2021 में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल-मई के महीने में आयोजित कर सकता है क्योंकि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देशभर के स्कूल 8 महीने से बंद हैं।

गौरतलब है कि, देश में जारी कोरोना संकट के बीच CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा को ऑनलाइन की बजाय लिखित ही करवाने का फैसला लिया है।

Previous articleकिसानों ने 12 और 14 दिसंबर के विरोध प्रदर्शन के लिए बनाई रणनीति, देशभर के टोल प्लाजा पर जताएंगे विरोध
Next articleनोएडा: शादी समारोह से लौट रही कक्षा 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म, फरार आरोपी की तलाश जारी