CBSE Board Exams 2021: CBSE बोर्ड ने कक्षा 12वीं के अकाउंट्स के पेपर में किए महत्वपूर्ण बदलाव, अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो

0

CBSE Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के अकाउंट्स के पेपर में महत्वपूर्ण बदलाव किया है, इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक कक्षा 12वीं के अकाउंट्स के पेपर एंट्री के लिए आंसरशीट टेबल फॉर्म में प्रिंट की जाएगी। बोर्ड ने यह कदम स्टूडेंट्स की सहूलियत और उनका समय बचाने के लिए उठाया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

स्कूलों के साथ साझा किए गए नोटिस में, बोर्ड ने उक्त प्रारूपों का नमूना भी साझा किया है। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आंसरशीट में कुल 8 टेबल अकाउंट्स के लिए और 8 टेबल जनरल के लिए प्रिंट की जाएगी, जिससे स्टूडेंट्स को टेबल बनाने में लगने वाले समय से बचा सकेगा। टेबल A आंसरशीट में पेज नंबर 17 से 24 के बीच होगी। वहीं टेबल B पेज नंबर 25 से 32 के बीच होगी।

छात्रों को टेबल के बाएं हाथ पर प्रश्न संख्या लिखना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने कहा है कि शिक्षकों और स्कूलों को सलाह दी गई है कि वे छात्रों को इसके बारे में सूचित करें। वहीं कक्षा 12 में अकाउंटेंसी का विकल्प चुनने वाले सभी छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए समान प्रारूपों पर अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। कक्षा 12वीं की अकाउंट्स की परीक्षा 17 मई 2021 को होगी।

बता दें कि, CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से 10 जून तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएंओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलों कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आमतौर पर नवंबर में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी करता है और 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करने में देरी हो गई है।

Previous articleजानें क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है ‘अजय देवगन कायर है’, यूजर्स बॉलीवुड अभिनेता को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला से नैतिकता सीखने की दे रहे है नसीहत
Next articleVK Sasikala’s shocker ahead of Tamil Nadu assembly elections, quits politics