CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून को होंगे घोषित, अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.nic.in को करें फॉलो

0

CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 20 जून तक जारी करेगी, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी। बोर्ड ने इससे पहले शनिवार को रद्द परीक्षाओं के लिए अंक निर्धारित करने की नीति घोषित की थी। अधिक जानकारी के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in को फॉलो कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2021

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘स्कूल आठ सदस्यीय परिणाम समितियों का गठन पांच मई तक करेंगे। हर स्कूल के अंक वितरण के प्रावधान के साथ ही संबंधित दस्तावेजों को 10 मई तक अंतिम रूप दिया जाएगा।’’

भारद्वाज ने कहा, ‘‘जो उम्मीदवार वर्ष भर पर्याप्त टेस्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं उनके लिए स्कूल 15 मई तक ऑनलाइन या टेलीफोन पर आकलन करेंगे और उन्हें 25 मई तक परिणाम को अंतिम रूप देना होगा।’’ नियंत्रक ने कहा कि सीबीएसई को 11 जून तक अंक सौंपे जाने हैं और 20 जून तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

बता दें कि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने 14 अप्रैल को कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दिए थे जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया था। सीबीएसई 10वीं बोर्ड एग्जाम 2021 04 मई से 07 जून 2021 तक आयोजित होने थे। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया था कि परिणाम को इंटरनल एसेसमेंट कर जारी किया गया जाएगा। जिन छात्रों को प्राप्त अंकों में आपत्ति होगी उन्हें परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।

कोरोना के तेजी से बढ़े मामले और रोज आ रहे रिकॉर्डतोड़ संक्रमण के केस के देखते हुए परीक्षाओं को रद्द या टालने की मांग की जा रही थी। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।

Previous articleMore embarrassment for Indian government as New Zealand high commission in Delhi deletes tweet seeking help on oxygen cylinder from Youth Congress leader
Next articleनंदीग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को दी मात, BJP उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हराया