देश की राजधानी दिल्ली में कनाडाई मूल की एक महिला के साथ कथित तौर पर रेप का मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी से पीड़िता की मुलाकात दक्षिण दिल्ली के हौज खास स्थित एक पब में हुई थी।
(Reuters File Photo)युवती का आरोप है मादक पदार्थ खिलाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Delhi: Police detained one person on the basis of complaint of a Canadian national regarding sexual assault; More details awaited.
— ANI (@ANI) June 27, 2018
#Delhi The accused befriended the victim (a Canadian national) at a pub in Hauz Khas village where she had gone along with her friends. The victim went to the accused's place on his invitation where her assaulted her.
— ANI (@ANI) June 27, 2018
पुलिस के मुताबिक आरोपी अभिषेक महिला का परिचित था, दोनों की मुलाकात हौज खास स्थित एक पब में हुई थी। महिला कल रात वहां अपने दोस्तों के साथ गई थी। पुलिस के अनुसार महिला अभिषेक के निमंत्रण पर उसके घर गई जहां आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया।
अधिकारी ने बताया कि एम्स पहुंचने के बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और बाद में लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।’