VIDEO: जमानत पर जेल से छूटे बुलंदशहर हिंसा के आरोपियों का माला पहनाकर ‘हीरो’ की तरह हुआ स्वागत, जय श्री राम और वंदे मातरम के लगे नारे

0

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जब जमानत पर जेल से बाहर आए तो ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाकर उनका हीरो की तरह स्वागत किया गया। इसके साथ ही उन्हें जेल के बाहर फूलों की माला भी पहनाई।
कई लोग आरोपियों के साथ सेल्फी लेते दिखे। इस पूरे वाक्य का एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।

बुलंदशहर

गौरतलब है कि, तीन दिसंबर 2018 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना के चिंगरावटी गांव में गौकशी की अफवाह के बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी। इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पूरा गांव आगजनी और बवाल की भेंट चढ़ गया था। भीड़ ने सरकारी वाहन और पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना को लेकर राजनीति भी जमकर हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुलंदशहर हिंसा के आरोपी जीतू फौजी, शिखर अग्रवाल, हेमू, उपेंद्र सिंह राघव, सौरव और रोहित राघव जैसे ही शनिवार को कोर्ट से जमानत लेकर जेल से बाहर आए, तो हिन्दूवादी संगठन से जुड़े लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम और जय श्री राम के नारे लगे। इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर अग्रवाल भाजपा युवा मोर्चा के स्याना के पूर्व नगर अध्यक्ष हैं। जबकि उपेंद्र सिंह राघव अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के विभाग अध्यक्ष हैं। घटना से पहले वह विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष रह चुके थे।

हिंसा के इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी। मार्च 2019 में यूपी पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की और 38 लोगों को आरोपी बनाया गया। 38 लोगों में से 5 लोगों को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या का आरोपी बनाया गया था। 38 में से 6 आरोपी साढ़े सात महीने के बाद जेल से जमानत पर रिहा होकर शनिवार को बाहर निकले थे।

Previous articleराहुल गांधी को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने से भड़के कांग्रेस सांसद शशि थरूर, राज्यपाल पर बोला हमला
Next articleमहिला यूजर ने राघव से चड्ढा पूछा- ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’, AAP नेता का जवाब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल