UP: इलाज कराने आई महिला से तांत्रिक ने किया रेप, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

बांझपन की बीमारी का इलाज कराने के बजाय झाड़ फूंक कराना एक विवाहिता को महंगा पड़ गया। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र में पति के साथ इलाज कराने आई एक दलित महिला से झांड़-फूंक करने वाले तांत्रिक द्वारा उपचार के बहाने बलात्कार करने का मामला सामने आया है। 

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय राय ने बताया कि मुजरिया थाना क्षेत्र के कमानपुर गांव में दिनेश यादव नामक कथित तांत्रिक बांझ महिलाओं का देसी जड़ी-बूटियों से इलाज का दावा करता था। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार(5 मई) को पास के गांव की एक महिला अपने पति के साथ उसके पास दवा लेने पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि शादी के पांच साल गुजर जाने के बावजूद नि:संतान होने से दुखी उस महिला का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक ने उसके पति को दूर बैठा दिया और इलाज के बहाने उसे जंगल में स्थित एक झोपड़ी में ले गया और इलाज के नाम पर उससे दुष्कर्म किया।

राय ने बताया कि चंगुल से छूटने के बाद महिला अपने पति के पास पहुंची और पूरी घटना के बारे में बताया। पीड़ित दंपत्ति आरोपी तांत्रिक को इलाज कराने के बहाने से सहसवान ले आए, जहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देर शाम पीड़िता के पति की तहरीर पर दिनेश यादव के खिलाफ बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

Previous articleदिल्ली में रोंगटे खड़े कर देने वाला हादसा, पड़ोस के मकान पर जा गिरी 5 मंजिला इमारत
Next articleRishi Kapoor to team up with Amitabh Bachchan in a film