बिहार पेपर लीक मामला में BSSC अध्यक्ष सुधीर कुमार को किया गया गिरफ्तार

0

बिहार बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी को एक बड़ी सफलता मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार को शुक्रवार सुबह झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। बता दें कि, पेपर लीक कांड के बाद वो फरार चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान शुरू से ही सुधीर कुमार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी।

फोटो- दैनिक जागरण

जानकारी के अनुसार, एसआइटी की टीम ने आइएएस सुधीर कुमार के चार रिश्तेदारों को भी हिरासत में लिया है, गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, एसआइटी ने इससे पहले गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनित कुमार अग्रवाल और मैनेजर अजय कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान ये बात सामने आयी थी की बीएसएससी की परीक्षा से पहले पर्चा इसी प्रेस से लीक हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय ने सुधीर कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है और मिली जानकारी के मुताबिक आज 2 बजे एसएसपी पीसी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सुधीर कुमार पेपरलीक मामले में पालिटिकल कनेक्शन का खुलासा कर सकते हैं।

Previous articleराबड़ी देवी बोलीं- तेजस्वी बनें बिहार के मुख्यमंत्री, JDU नेता का जवाब- वैकेंसी नहीं है
Next articleवैलेंटाइन डे पर केरल की मोरल पुलिसिंग द्वारा प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या, मुख्यमंत्री ने दिए कार्रवाई के आदेश