बिहार बीएसएससी पेपर लीक मामले में एसआइटी को एक बड़ी सफलता मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएससी के चेयरमैन सुधीर कुमार को शुक्रवार सुबह झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है। बता दें कि, पेपर लीक कांड के बाद वो फरार चल रहे थे। पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान शुरू से ही सुधीर कुमार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी।
फोटो- दैनिक जागरणजानकारी के अनुसार, एसआइटी की टीम ने आइएएस सुधीर कुमार के चार रिश्तेदारों को भी हिरासत में लिया है, गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि, एसआइटी ने इससे पहले गुरुवार को गुजरात के अहमदाबाद से प्रिंटिंग प्रेस के मालिक विनित कुमार अग्रवाल और मैनेजर अजय कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। जांच के दौरान ये बात सामने आयी थी की बीएसएससी की परीक्षा से पहले पर्चा इसी प्रेस से लीक हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय ने सुधीर कुमार की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है और मिली जानकारी के मुताबिक आज 2 बजे एसएसपी पीसी कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार सुधीर कुमार पेपरलीक मामले में पालिटिकल कनेक्शन का खुलासा कर सकते हैं।