गोवा: नदी में पुल गिरने से दो की मौत, 30 लापता

0

दक्षिण गोवा में संवोर्देम नदी पर पुर्तगालियों के समय के बने वीरवार (18 मई) को एक पुल के शाम नदी में ढह जाने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग लापता हो गये। कुरचोरेम गांव में नदी पर बने इस पुल के ढहने की घटना के वक्त इस बेहद प्राचीन पुल पर 50 से अधिक लोग खड़े थे।

photo- ANI

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नदी में कूदकर कथित रूप से खुदकुशी करने वाले एक युवक के बचाव अभियान को देखने के लिये ये सभी लोग पुल पर जमा थे। साथ ही पुलिस ने बताया, बचाव दलों ने नदी से अब तक दो शव बरामद किये हैं और कम से कम 30 लोग अब तक लापता हैं। वहीं नदी में गिरे इनमें से कुछ लोग तैरकर तट पर आने में सफल रहे।

 

नदी में गिरे इनमें से कुछ लोग तैरकर तट पर आने में सफल रहे थे। नदी में कूदकर कथित रूप से खुदकुशी करने वाले युवक के बचाव अभियान को देखने के लिये करीब 50 से अधिक लोग वहां जमा हुए थे। दमकल एवं आपात सेवाओं ने खोज अभियान शुरू कर रखा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को कार्य में लगा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। पानी में कितने लोग हो सकते हैं, उनकी वास्तविक संख्या पता नहीं है।

वहीं घटनास्थल का जायजा लेने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धावलिकर ने बताया कि पिछले चार वर्ष से पुल का इस्तेमाल बंद था। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पुल ढहने के हादसे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बात की।

Previous articleAdityanath shouldn’t assume CM post till he is ready to control situation: Congress
Next articlePolitical plunge: Rajini keeps the guessing game on