दक्षिण गोवा में संवोर्देम नदी पर पुर्तगालियों के समय के बने वीरवार (18 मई) को एक पुल के शाम नदी में ढह जाने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग लापता हो गये। कुरचोरेम गांव में नदी पर बने इस पुल के ढहने की घटना के वक्त इस बेहद प्राचीन पुल पर 50 से अधिक लोग खड़े थे।
photo- ANIपीटीआई की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नदी में कूदकर कथित रूप से खुदकुशी करने वाले एक युवक के बचाव अभियान को देखने के लिये ये सभी लोग पुल पर जमा थे। साथ ही पुलिस ने बताया, बचाव दलों ने नदी से अब तक दो शव बरामद किये हैं और कम से कम 30 लोग अब तक लापता हैं। वहीं नदी में गिरे इनमें से कुछ लोग तैरकर तट पर आने में सफल रहे।
Goa footbridge collapse: 15 people rescued, five admitted to hospital
Read @ANI_news story| https://t.co/7knfbySLXz pic.twitter.com/6tugxlAI9Y
— ANI Digital (@ani_digital) May 18, 2017
नदी में गिरे इनमें से कुछ लोग तैरकर तट पर आने में सफल रहे थे। नदी में कूदकर कथित रूप से खुदकुशी करने वाले युवक के बचाव अभियान को देखने के लिये करीब 50 से अधिक लोग वहां जमा हुए थे। दमकल एवं आपात सेवाओं ने खोज अभियान शुरू कर रखा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने संवाददाताओं को बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को कार्य में लगा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘व्यापक तलाश एवं बचाव अभियान जारी है। पानी में कितने लोग हो सकते हैं, उनकी वास्तविक संख्या पता नहीं है।
Goa: Around 50 people fell of Portuguese-era Zuari footbridge. Incident happened when police was rescuing a youth who jumped off the bridge. pic.twitter.com/ZtHJSJdsg2
— ANI (@ANI) May 18, 2017
वहीं घटनास्थल का जायजा लेने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धावलिकर ने बताया कि पिछले चार वर्ष से पुल का इस्तेमाल बंद था। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने पुल ढहने के हादसे को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बात की।