VIDEO: जब शादी के दौरान दुल्हे ने कहा- मैं तुम्हारा हमसफर और दोस्त बनूंगा और फिर अचानक जड़ दिया दुल्हन को थप्पड़

0

इन दिनों एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जिसमें दुल्हा-दुल्हन अपने शादी के इस दिन को  यादगार बनाने वो एक दूसरे का हाथ पकड़े खड़े हैं और पादरी उनकी शादी करवा रहा है।

इस वीडियो में आप साफ-साफ देखते है कि पादरी उनकी शादी करवा रहा है और पादरी दुल्हे को कुछ शब्द दोहराने को कहता है। वो खूबसूरत शब्द होते हैं “इस सफर (शादी) में मैं तुम्हारा हमसफर और दोस्त बनूंगा।” लेकिन ये शब्द दोहराते ही दुल्हा अचानक दुल्हन को एक थप्पड़ मार देता है।

फिर क्या शादी में आए सब लोग और खुद दुल्हा-दुल्हन भी इस घटना पर जोर से हंस पड़ते हैं। अब आप भी सोच रहें होंगे कि भला एक दुल्हा अपनी दुल्हन को बीच शादी में थप्पड़ क्यों मार देता है तो आइए हम आपको इसके बारें में भी बताते है।

अगली स्लाइड में देखिए वीडियो और जानिए इसकी सच्चाई क्या है

1
2
Previous articleHarbhajan writes to Kumble, requests to look into Ranji fees
Next articleचेन्नई: पुल को पार करते समय नदी में गिरने से वरिष्ठ पत्रकार की मौत