वर्तमान समय में सोशल मीडिया ऐसा प्लेफार्म है, जहां बहुत कम समय में आपको अच्छी खासी पहचान मिल जाती है। यहां अच्छी या बुरी हर एक चीज मात्र कुछ मिनटों में आग की तरह फैल जाती है। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपके अंदर हुनर है तो लोग दिल खोलकर उसकी तारीफ करते हैं और कुछ बुरा होता है तो उसकी निंदा भी उतनी ही जोरदार तरीके से होता है।इन दिनों एक वीडियो को फेसबुक पर इतनी रफ्तार से शेयर किया जा रहा है कि यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में शादी के रिसेप्शन के दौरान एक दुल्हन बहुत ही सुंदर डांस कर रही है। वीडियो में न्यूयॉर्क की रहने वाली पायल कडकिया पूजी, एक गोल्डन लहंगे में बॉलिवुड गीतों पर थिरकती नजर आ रही हैं।इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि पायल ने जिन गीतों का चयन किया गया है, वह बड़ा ही खास है। शादी के टिपिकल गीतों की बजाय इन्होंने 90 के दशक के गीत ‘दिल दीवाना’ पर डांस कर रही हैं। इसके अलावा इसमें उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ गाने पर भी खूबसूरत परफॉर्म किया है। 7 मई को फेसबुक पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक(खबर लिखे जाने तक) 14 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
अगले पेज पर देखें वीडियो:-