गुजरात विधानसभा चुनाव: BJP ने जारी की 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए 6 उम्मीदवार भी शामिल

0

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गुजरात विधानसभा के 9 और 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। बीजेपी ने राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को राजकोट पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है।

(HT File Photo)

इसके अलावा जीतूभाई वघानी भावनगर, नितिनभाई पटेल मेहसाना से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। लिस्ट में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए 6 उम्मीदवार भी शामिल हैं। वहीं धराद से परबतभाई पटेल, दीयोदर से केशाजी चौहाण को बीजेपी ने उम्‍मीदवार बनाया है।

बीजेपी की इस सूची में ज्यादातर पुराने नेताओं के नाम देखने को मिले हैं, साथ ही पटेल समुदाय के भी 17 उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नेतृत्व द्वारा भी आज शाम को केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में विचार विमर्श कर संभावित उम्मीदवारों को अंतिम मंजूरी दिये जाने की संभावना है।

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव के साथ 18 दिसंबर को होगी। गुजरात में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 नवंबर से ही शुरू हो गई तथा पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है। दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी।

देखें 70 उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट 

Previous articleJ&K: मां की पुकार सुन फुटबॉलर से लश्कर आतंकी बने ‘माजिद खान’ ने सुरक्षाबलों के सामने किया सरेंडर
Next articleMoody’s upgrades India’s economic outlook, but agency was fined $864 million for manipulative predictions in US