मंगलवार (19 जून) को जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीडीपी के साथ गठबंधन खत्म कर लिया है। बीजेपी के सरकार से समर्थन वापस लेने के तुरंत बाद ही राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन ठूठने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी पर जमकर हमला बोले रहें है।
जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ चल रही गठबंधन सरकार से बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव ने मंगलवार (19 जून) को समर्थन वापस लेने का ऐलान किया है। बीजेपी ने कहा कि हम जो कश्मीर में करना चाहते थे, वो नहीं कर पा रहे हैं इसलिए हमने समर्थन वापस लेने का फैसला लिया है।
जम्मू कश्मीर के लिए बीजेपी के प्रभारी राममाधव ने महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने की वजह बताते हुए कहा, ‘हमने तीन साल पहले जो सरकार बनाई थी, जिन उद्देश्यों को लेकर बनाई थी, उनकी पूर्ति की दिशा में हम कितने सफल हो पा रहे हैं, उस पर विस्तृत चर्चा हुई।’ बता दें कि, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को ही दिल्ली में राज्य के सभी बड़े पार्टी नेताओं के साथ बैठक की, जिसके बाद बीजेपी ने समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।
जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन ठूठने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी पर जमकर हमला बोले रहें है। एक यूजर्स ने लिखा, “फकीर ने कश्मीर के धूने को 4 साल तक खूब सुलगाया, जब आँच ज्यादा हो गयी तो झोला उठा लिया।”
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “आने वाले 2019 के चुनाव को देखते हुए और देश के अंदर भाजपा की आने वाली तबाही को अभी से महसूस करते हुए भाजपा मैं जम्मू कश्मीर के अंदर महबूबा मुफ्ती से नाता तोड़कर समर्थन वापस ले लिया है। यह सिर्फ और सिर्फ कश्मीर की नाकामी छुपाने के लिए उठाया गया कदम है।”
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “जम्मू कश्मीर देश का मस्तक है, देश को बड़ी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी जी वहां की समस्याओं को और आतंकवाद को खत्म करेंगे पर यह तो भगोड़ी पार्टी निकली।”
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट :
This split was imminent ahead of 2019 Lok Sabha polls since an alliance with PDP would damage BJP's nationalism and pro-Hindutva agenda. next year. Another confirmation that BJP will fight 2019 elections purely on Hindutva and not vikas. https://t.co/kXb68DQYpR
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) June 19, 2018
बडा सवाल –
कश्मीर नहीं संभल रहा, देश कैसे संभलेगा?— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) June 19, 2018
जम्मू-कश्मीर में "दो ध्वजों" के बीच शपथ लेकर "अपवित्र" गठबंधन करने वाली भाजपा अब चुनाव से आठ महीने पहले "राष्ट्रवादी" बनने का नाटक करने की तैयारी में है, लेकिन देश की जनता अब भाजपा के "झांसे" में आनेवाली है। #BJPDumpsPDP
— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) June 19, 2018
फकीर ने कश्मीर के धूने को 4 साल तक खूब सुलगाया, जब आँच ज्यादा हो गयी तो झोला उठा लिया। #BJPDumpsPDP
— Rofl Gandhi 2.0 ???? (@RoflGandhi_) June 19, 2018
https://twitter.com/cutepoojaag1/status/1009016464869765120
https://twitter.com/RoflRavish/status/1008999156390727680
https://twitter.com/__Reshma/status/1008999834571771909
निर्दोष जवानों पर मुक़दमा लगाने वाली और दोषित पत्थरबाज़ों को निर्दोष छोड़ने वाली BJP और PDP अब ख़ुद को ईमानदार बताने का काम कर रहे हैं।जम्मू-कश्मीर में भाजपा को अब ज्ञान हुआ की हम PDP के साथ रहे तो 2019 के चुनाव में दिक़्क़त आ सकती हैं।BJP और PDP की राजनीति से हमारे जवान शहीद हुए
— L.N.Jeetarwal? (@lnjeetarwal1) June 19, 2018
अभी-अभी खबर आयी है की मोदी जी जम्मू-कश्मीर से झोला उठा के चल पड़े है। अब बाकी देश की बारी है ??#BhagodiBJP
— Mukesh Mittal #RYP ? (@hallagullaboy) June 19, 2018
लो जी, जम्मू कश्मीर के अच्छे दिन आ गए
बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूटा..
लगता है, पत्थरबाज़ों से हमदर्दी के दिन पूरे हुए .. #BJPDumpsPDP #BJPPDP #MehboobaMufti #PDPinJammu&Kashmir— Suresh Kumar (@sureshkr1994) June 19, 2018
मोदी जी ने मेरे धरने से ध्यान हटाने के लिए जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार गिरवा दी ।
– केजरीवाल#BJPDumpsPDP
— Yogi baba (@yogi_yogibaba) June 19, 2018
https://twitter.com/PPandit_/status/1008996707181395968
जम्मू कश्मीर देश का मस्तक है, देश को बड़ी उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री मोदी जी वहां की समस्याओं को और आतंकवाद को खत्म करेंगे पर यह तो भगोड़ी पार्टी निकली।#BhagodiBJP
— D N Yadav (@dnyadav) June 19, 2018
लो जी आ गए जम्मू कश्मीर के अच्छे दिन
बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूटा..
अब होगा आर्मी का राज
पत्थरबाज़ों से हमदर्दी के दिन पूरे हुए .. #Kashmir #BJPDumpsPDP
— Hari Shankar Tiwari (@hshankar08) June 19, 2018
जो कह रहे थे धारा 370 हटाएंगे।
वह खुद ही हट गए ये तो।#BhagodiBJP— D N Yadav (@dnyadav) June 19, 2018
केंद्र में सरकार आने पर 370 हटाएंगे – 2013
जम्मू कश्मीर में सरकार आने पर धारा 370 हटाएंगे : 2015
राज्यसभा में नम्बर पूरे होने पर धारा 370 हटायेंगे : 2017
में सोच रहा था कि अब धारा हट जाएगी
अब खुद सरकार से हट गए : 2018
????#BhagodiBJP
— रोहित सैनी (@Rohit245_) June 19, 2018
जम्मू-कश्मीर में @BJP4India ने @jkpdp से वापस लिया समर्थन, महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा। जानते है बीजेपी ने ऐसा क्यों किया, ताकि लोग @RahulGandhi को जन्मदिन की बधाईयां न देकर @AmitShah और @narendramodi जी को बधाई दें।
— Suresh Kumar (@sureshkr1994) June 19, 2018
कश्मीर में पीडीपी के साथ 3 साल सत्ता भोगने के बाद कश्मीर में हालात लगातार खराब होने और स्थिति को सुलझाने में नाकामयाब होने के बाद बीजेपी ने महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लिया, गवर्नर को भेजी समर्थन वापसी की चिट्ठी। कश्मीर में लग सकता है गवर्नर शासन।
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) June 19, 2018
भाजपाई आये तो थे धारा 370 ख़त्म करने।
लेकिन गठबंधन ख़त्म कर निकल लिये !
( 56' इंची प्रधानमंत्री )
— Sanjay Morya (@_SMORYA) June 19, 2018
बता दें कि, जम्मू कश्मीर विधानसभा में कुल 87 सीटें हैं, जहां बहुमत के लिए 44 सीटों की जरूरत है। मौजूदा विधानसभा में बीजेपी के पास फिलहाल 25 विधायक हैं और महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के पास 28 विधायक हैं। वहीं उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के पास 12 विधायक हैं।