हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनके तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की भी अटकलें लग रही है। इस बीच, स्वामी ने भी ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उनकी तारीफों के पुल बांधे हैं।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सुप्रीमो से मुलाकात के बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी की तारीफ की। स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं जितने भी राजनेताओं से मिला या उनके साथ काम किया, उनमें से ममता बनर्जी जेपी, मोरारजी देसाई, राजीव गांधी, चंद्रशेखर और पीवी नरसिम्हा राव के जैसी हैं। इन लोगों की कथनी और करनी में फर्क नहीं होता है। भारतीय राजनीति में यह एक दुर्लभ गुण है।”
Of the all the politicians I have met or worked with, Mamata Banerjee ranks with JP, Morarji Desai, Rajiv Gandhi, Chandrashekhar, and P V Narasimha Rao who meant what they said and said what they meant. In Indian politics that is a rare quality
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 24, 2021
बता दें कि, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लोग भाजपा सांसद के टीएमसी में शामिल होने की अटकले लगा रहे हैं।
Dr Subramanian @Swamy39 is the only Hindu Saviour who Directly Spoke with CM @MamataOfficial today Highlighting facts about atrocities on Hindus in West Bengal
Andhbhakts & Gandhbhakts Leaders in Delhi were doing Bhajan & Dharna & didn’t even support RSS VHP & BJP Karyakartas pic.twitter.com/hdYzpSZiRT— Sanatan Dharma (@HinduDharma1) November 24, 2021
गौरतलब है कि, मंगलवार को ही कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद कीर्ति आजाद व हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। दोनों नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में टीएमसी में शमिल हुए।
बता दें कि, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। वो अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी लगातार इस पर बोलते और लिखते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंचों से लगातार ये कहा है कि देश में जो आर्थिक नीतियां मौजूदा सरकार लेकर चल रही है, उससे स्थिति बेहतरी की बजाय और ज्यादा खराब होने की ओर जा सकती है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]