हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से चीन के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर निशाना है। स्वामी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि सरकार को चीन से अपमानित होने में मजा आता है या उसे इसकी आदत पड़ गई है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, “क्या मोदी सरकार को चीन से बेइज्जती करवाने की आदत हो गई है, इसलिए मजे ले रही है? चीन द्वारा हमारे क्षेत्र को हड़पने के बाद 1993 में भारत के किस क्षेत्र पर आपसी सहमति बनी थी? वहां बात करने के लिए क्या है? एक बार हो सकता है ठीक है, लेकिन अब तक की 14 बैठकों में चीनियों द्वारा अपमानित किया जा सकता है? स्टॉकहोम सिंड्रोम?”
Is Modi government habituated to being insulted by China and hence enjoying it? After China grabbed our territory which area was mutually agreed in 1993 as India's, what is there to talk ? Once may be Ok, but get insulted in 14 meetings to date by the Chinese? Stockholm Syndrome?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 16, 2021
बता दें कि, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। वो अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी लगातार इस पर बोलते और लिखते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंचों से लगातार ये कहा है कि देश में जो आर्थिक नीतियां मौजूदा सरकार लेकर चल रही है, उससे स्थिति बेहतरी की बजाय और ज्यादा खराब होने की ओर जा सकती है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]