मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, रमेश पोखरियाल निशंक, संतोष गंगवार समेत कई मंत्रियों ने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसमें भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का भी नाम शामिल है। इस्तीफे की खबर आने के बाद बाबुल सुप्रियो ने खुद इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने मंत्रिपद से हटाए जाने का दुख बांटा और साथ ही साथ मौका देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया और उन्होंने दे दिया है।
बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफे की खबर की पुष्टि करते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जब धुआं उठता है तो कहीं न कहीं आग जरूर होती है। मैं खुद आप सबको बताना चाहता हूं कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। हां मुझे इस्तीफा देने को कहा गया था, मैंने दे दिया है।”
भाजपा सांसद से अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं माननीय प्रधान मंत्री का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मंत्रिमंडल में शामिल करके देश की सेवा का मौका दिया। मुझे इस बात की खुशी है कि कार्यकाल में मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा। मैंने अपने लोकसभा क्षेत्र आसनसोल के लिए हरसंभव काम किया, जिसकी वजह से ही वहां की जनता ने मुझे 2019 में तीनगुना वोटों से जिताकर सांसद बनाया।”
पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद सुप्रियो ने आगे अपने दुख का जिक्र करते हुए लिखा, “बंगाल से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, मैं उनका अभी नाम तो नहीं ले सकता, लेकिन मैं उनको बधाई देता हूं। मैं अपने लिए निश्चित तौर पर दुखी हूं लेकिन उन लोगों के लिए बेहद खुश हूं, जिनको मंत्री बनाया जा रहा है।”
बाबुल सुप्रियो मोदी मंत्रिमंडल में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री थे। सुप्रियो के अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा संतोष गंगवार, देबोश्री चौधरी और डीवी सदानंद गौड़ा ने मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। इसके अलावा संजय धोत्रे और राव साहेब दानवे के भी इस्तीफे की खबर है। वहीं, थावरचंद गहलोत की नियुक्ति कर्नाटक के राज्यपाल के रूप में मंगलवार को ही हो चुकी है।
गौरतलब है कि, मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार करीब 2 साल बाद हो रहा है और 40 से ज्यादा नए मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है। ख़बरों के मुताबिक, संभावना जताई जा रही है कि शाम तक कुछ और मंत्री भी इस्तीफा दे सकते हैं। इसी कारण मंत्रिमंडल में शामिल कुछ सदस्यों से इस्तीफे भी मांगे जा रहे हैं।
शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें कई बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है। ख़बरों के मुताबिक नए बदलाव के बाद ये सबसे युवा मंत्रिमंडल हो सकता है। भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील मोदी और नारायण राणे के मोदी के मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है।