मुजफ्फरनगर: भाजपा विधायक कपिल देव अग्रवाल को बदमाशों ने मारी गोली, फायरिंग से पहले फेंका मिर्ची पॉउडर

0

यूपी के मुज़फ्फरनगर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में सुबह बीजेपी विधायक कपिल देव अग्रवाल पर फायरिंग करके हमला कर दिया,फायरिंग से पहले बदमाशों ने विधायक की आखों में मिर्ची पाउडर फैंकी

घटना को अंजाम देकर बदमाश बाइक से फरार हो गए. बदमाशों की कुल संख्या तीन बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस मिर्ची हमले के बाद एमएलए की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने भागते हुए बदमाशों पर फायरिंग भी की, लेकिन बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे।

Photo courtesy: ANI

विधायक पर हमले की घटना उस वक्त हुई जब वे जनसस्याएं सुन रहे थे। तभी उन पर हमला किया गया। उन पर हमले के वहां मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन अपराधी भागने में कामयाब रहे। उसके बाद उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया।

Previous articleसऊदी अरब ने यमन से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को मार गिराया
Next articleरियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच में पहुंची