भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के हाईप्रोफाइल सीट अहमदाबाद पूर्व से हसमुख एस पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। 2014 लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व सीट से भारी मतों से जीत दर्ज करने वाले अभिनेता से राजनेता बने परेश रावल का बीजेपी ने टिकट काट दिया है। पार्टी ने बुधवार देर रात घोषणा की है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर हशमुख एस पटेल उम्मीदवार होंगे।

साल 2014 में अहमदाबाद पूर्व से अभिनेता और वर्तमान सांसद परेश रावल इस सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार उन्होंने पहले ही खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा प्रकट कर दी थी। रावल ने पहले ही कहा था कि फिल्मों में व्यस्त होने की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। बीजेपी ने उनकी बात भी मान ली। रावल ने कहा कि मैंने पार्टी को चार-पांच महीने ही बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का ही होगा।
हसमुख पटेल 2012 में विधायक चुने गए थे और इसके बाद साल 2017 में एक बार फिर वे विधानसभा चुनाव जीते थे। हसमुख पटेल वर्तमान गुजरात के हमराईवाडी से विधायक हैं। एचएस पटेल गुरुवार को पर्चा दाखिल कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान परेश रावल भी उनके साथ रहेंगे। रावल ने ट्वीट किया है, ‘अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी उम्मीदवार एचएस पटेल को बधाई देने और समर्थन के लिए चेन्नई से मेरे संसदीय क्षेत्र जा रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि वह भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे।’
Flying out of chennai to my constituency to congratulate and support our BJP candidate from amdavad east Shri H.S . Patel . Am sure and certain that he will win with thunderous margin and excel in his duties as Member of Parliament.
— Chowkidar Paresh Rawal (@SirPareshRawal) April 4, 2019
रावल ने भले ही खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा प्रकट की हो, लेकिन बताया जा रहा है कि पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्र में परेश रावल की अनुपस्थिति से खुश नहीं थे, क्योंकि वह अपने संसदीय क्षेत्र से ज्यादा अपनी फिल्मों के लिए समय देते थे। एक यूजर ने लिखा है कि रोना बंद करो परेश जी… हम सभी जानते हैं कि टिकट कटने से आप आहत हैं! हाल ही में एक इंटरव्यू में आपने कहा था कि आप कभी भी राजनीति से अपना करियर बनाने के इरादे से नहीं आए और केवल मोदी का समर्थन करने के लिए राजनीति में आए!
यूजर ने आगे लिखा है कि आपने पिछले पांच साल लोगों को बर्बाद किया, जिन्होंने आपको चुना था। आप दिखावा करते रहो! वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि लोग कहते हैं कि “हमारे मोदीजी और आपके मोदीजी” के अलावा किसी ने आपको कुछ भी करते हुए नहीं देखा। अनावश्यक रूप से आप पांच साल बर्बाद करके एक गलत आदमी की प्रशंसा करते हैं। इसके अलावा भी तमाम यूजर्स अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं।
देखिए, लोगों ने कुछ रिएक्शन:
खुद का टिकट कट गया, दूसरों को जिताने के सपने देख रहा है….,आका की वफादारी में कमी रह गयी, ऐसे ही मेहनत कर, अगली बार पक्का मिलेगा।
— Kuntal Choudhary (@KuntalZn7) April 4, 2019
धीमी गति से ही सही मगर देश बदल रहा है ??
— kanchan sharma?? (@kanchan18215161) April 4, 2019
Stop crying Paresh ji we all know you are hurt! In a recent interview you said that you never intended to make a career out of politics and only came in politics to support Modi! Then y did u waste the last 5 years of people from Ahmedabad East who elected you!
Keep pretending!
— Funtasticindian (@funtasticindian) April 4, 2019
People say no one saw you doing anything except "Hamare Modiji Aur Aapke Modiji" coz Roads and cleanliness where you got elected does raise eyebrows
You are best as Kanjibhai, Babubhai etc unnecessary you wasted 5 years believing and praising a wrong man
— Sunil Desai (@sunilddesai) April 4, 2019
आप कुछ काम नहीं कर पाए इसलिए आप को हटा दिया हमारे यहां भी यही हाल है नकारा लोगो को वोट दो कुछ काम नहीं करते अगली बार कैंडिडेट बदल देते है नए वादे के साथ
— Narendra Yadav रोजगार कहा है (@Narendr57495801) April 4, 2019
तुम भी अहमदाबाद East से भगोडे हो गए, तुम जैसे फ़िल्मी लोग क्यों सांसद बनते हो, जब हर वक्त डॉयलाग ही बोलने में निकल जाता है |
— Chowkidar ARUN SINGH ?? (@apasing) April 4, 2019
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण के लिए 19 मई को होगा, जबकि 23 मई को चुनाव परिणाम सामने आएंगे।