कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा शरीफ के एक ट्वीट को लाइक करने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निशाना साधा है। हालांकि, थरूर ने भी इस पर सफाई देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया है।
फाइल फोटो- कांग्रेस सांसद शशि थरूरदरअसल, बीजेपी के आईटी विंग प्रमुख अमित मालवीय ने एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है, जिसमें पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा शरीफ का एक ट्वीट है। ख्वाजा अपने ट्वीट में भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के पाक को लेकर दिए गए बयान की आलोचना की है। इसी ट्वीट को शशि थरूर ने लाइक कर दिया है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस ट्वीट को शशि थरूर द्वारा लाइक करने को लेकर अमित मालवीय ने हमला बोला है। बीजेपी नेता ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय सेना प्रमुख की आलोचना करने वाले पाकिस्तानी विदेश मंत्री के ट्वीट को शशि थरूर द्वारा लाइक करना शर्मनाक है।
Shameful to see Shashi Tharoor liking tweets by ex Foreign Minister of Pakistan insulting India’s Army Chief! But then that is expected of the Congress leaders… pic.twitter.com/krOx4J1tCW
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 14, 2018
बता दें कि शुक्रवार को सेना प्रमुख बिपिन रावत दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे। रावत ने जवाब में कहा था कि, ‘भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के न्यूक्लियर झांसे से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार के कहने पर सीमापार जाकर कोई भी ऑपरेशन करने में सक्षम हैं।’
जिसके जवाब में पाक विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा कि ”भारतीय सेना प्रमुख ने बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बात कही है। यह परमाणु हमले को आमंत्रित करने वाला है। अगर जनरल रावत न्यूक्लियर एनकाउंटर चाहते हैं तो उनका स्वागत है। जनरल की गलतफहमी जल्द दूर हो जाएगी, इंशाल्लाह।”
“Very irresponsible statement by Indian Army Chief,not befitting his office. Amounts to invitation for nuclear encounter.If that is what they desire,they are welcome to test our resolve.The general's doubt would swiftly be removed, inshallah.”
— Khawaja M. Asif (@KhawajaMAsif) January 13, 2018
थरूर ने दिया जवाब
बीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा हमला किए जाने पर शशि थरूर ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हमें पता है कि बीजेपी के लिए यह एक बिस्किट की तरह है, मेरे लाइक करने का मतलब उस ट्वीट पर अपनी सहमति जताना नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने उस ट्वीट को इसलिए लाइक किया है ताकि वह मेरी पहुंच (बुकमार्क) में रहे और समय आने पर मैं उनका कुछ उपयोग कर सकूं।
We've all known how petty @BJP4India can be but this takes the biscuit. A "like" is a bookmark, not a sign of approval. I mark tweets i wish to return to when i have the time to deal with them. I have now finished a dinner engagement &dealt with it. Get a life @malviyamit ! https://t.co/WZJW6uAkvW
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 14, 2018
वहीं, कांग्रेस के एक समर्थक ने भी थरूर का समर्थन करते हुए उनके एक पुराने ट्वीट को पोस्ट किया है जिसमें थरूर ने किसी ट्वीट को फेवरेट करने को लेकर इसी प्रकार से सफाई दी थी। यह ट्वीट 2013 का है। इस ट्वीट में भी थरूर ने कहा था कि उन्होंने इसे फेवरेट इसीलिए किया, क्योंकि वह बुकमार्ग में रहे।
@manukaushik not weird at all. I use "favorite" as a bookmark. Note lots of stuff, positive&negative&just plain interesting.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 5, 2013