बिपिन रावत बने थल सेना प्रमुख, वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी एस धनोवा ने पदभार संभाला

0

नए थलसेना प्रमुख के रूप में बिपिन रावत ने शनिवार को कमान संभाली और वायुसेना प्रमुख के तौर पर बी एस धनोवा ने पदभार संभाला। जनरल दलबीर सिंह सुहाग और वायुसेना प्रमुख अरूप राहा शनिवार को रिटायर हो गए हैं।

इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सुहाग ने कहा कि सेना ने इस साल सबसे ज्यादा आतंकियों को ढेर किया है। उन्होंने बताया कि 2012 में 67, 2013 में 65 और इस साल 141 आतंकी जम्मू-कश्मीर में मारे गए हैं।

वायुसेना की कमान एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा को सौंपी गई है। निवर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने धनोवा को यह कमान सौंपी।

Photo courtesy: indian express

Previous articleJharkhand: Death toll climbs to 12 in Lalmatia colliery mishap
Next articleसपा घमासान: अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्कासन हुआ रद्द