बिहार में लगातार हो रही बारिश राज्य में कहर बनकर बरस रही है। पटना में दो दिन से हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शहर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। जल प्रलय की इस स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है, कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य भी सुविधाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक करीब 17 लोगों की मौत हो चुकी है।सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पटना में तो बाढ़ का आलम ऐसा है कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोग अपनी जान बचाने और खाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। एनडीआरएफ के जवान नाव से लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।
Death toll due to floods and incessant rainfall in Bihar rises to 17. #BiharRains https://t.co/pkGa15tAji
— ANI (@ANI) September 29, 2019
अस्पतालों में भरा पानी
राज्य के कई बड़े अस्पतालों में पानी भर गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पानी भरा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मरीज अस्पताल में बेड पर बैठे हैं और चारों तरफ पानी भरा है। हॉस्पिटल में पानी भरा होने की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं।
Patna Flooding – 4
This is famous NMCH (Nalanda Medical College and Hospital)
Look at the condition of patients@alamgirizvi @DEBKANCHAN @SaurabhShahi6 @ajitanjum @anjanaomkashyap @kingofhell_IN @scaredindia @Aquib__Ameer @isaurabhshukla @Mr_Singh86_ pic.twitter.com/pq6rb4kWDj— Farookh?️ (@farrookh) September 28, 2019
ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरा, एक बच्ची समेत चार की मौत
पटना के खगौल थाना में दानापुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के पास भारी बारिश के बीच सड़क के किनारे एक पेड़ ऑटो रिक्शा पर अचानक गिर गया, जिसके चलते ऑटो रिक्शा पर सवार डेढ़ साल की एक बच्ची और तीन महिलाओं की रविवार को मौत हो गई। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दूसरी ओर पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में एक पेड़ गिरने से सड़क यातायात बाधित हो गया। पेड़ को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
Patna: National Disaster Response Force (NDRF) teams deployed in the city rescue locals stranded due to flood. #BiharFlood pic.twitter.com/tzEcx9Bwcz
— ANI (@ANI) September 29, 2019
Bihar: Three people died after a wall collapsed in Bhagalpur following heavy rain in the region, many feared trapped. Rescue teams at the spot. pic.twitter.com/IL8HmvY7KW
— ANI (@ANI) September 29, 2019
Patna: Four people died after a tree fell on an auto in Khagaul, following heavy rainfall in Bihar. pic.twitter.com/wXP3lyjVai
— ANI (@ANI) September 29, 2019