पंजाब में आम आदमी पार्टी को अपेक्षित परिणाम न मिल पाने के कारण सोशल मीडिया पर सर्वाधिक निशाना भगवंत मान को बनाया जा रहा है। भगवंत मान पंजाब में पार्टी के लिए एक प्रमुख चेहरा थे लेकिन खुद अपनी सीट भी न जीत पाने के कारण सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर भगवंत मान पर चुटकियां ली।
अभी अभी बेवडे भगवंतमान ने केजरीवाल को सांत्वना देते हुवे कहा
पंजाब तो एक झाँखी है
गुजरात की जंग बाक़ी है #ElectionResults????
— बोबलेभैया ™️। ಬೋಬಲೆಅಣ್ಣ #HTL (@only_bakchodi) March 11, 2017
पंजाब के “आप” मुख्यमंत्री भगवंत मान – 25000 बोतलों से हारे
— Ketan Virani The Nationalist (@ketanvirani_) March 12, 2017
असली मजा तो भगवन्त मान पर आया, पंजाब का CM बनने जा रहा था सिटिंग MP था और MLA का चुनाव हार गया, दुबे गए छब्बे बनने वाली कहावत इसी के लिए थी
— Awantika?? (@SinghAwantika) March 12, 2017
आशूतोष से अच्छा तो गोवा में भी भगवंत मान को भेज देते तो कम से कम मनोरंजन के बदले ही सही कुछ सीटें तो आ जातीं.
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) March 11, 2017