आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिनाने में कोई भी माध्यम नहीं छोड़ रही है। भारत के सबसे पॉपुलर एंटरटेनिंग चैनल जी टेलीविजन ग्रुप की स्वामित्व वाली एंड टीवी पर कुछ ऐसे शो प्रसारित हो रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को एक योजनाबद्ध तरीके से बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर देशभर में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट यानी आचार संहिता लागू होने के बावजूद मोदी सरकार की इन योजनाओं से संबंधित आंकड़ों को बिना किसी अस्वीकरण (डिस्क्लेमर) के खुल्लम खुल्ला दर्शकों के सामने पेश कर उन्हें बीजेपी की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है। ट्विटर पर लोग इसकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
लोगों का आरोप है कि टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ सीरीयल के टेलीकास्ट शो में केंद्र की मौजूदा मोदी सरकार से जुड़ी योजना ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ सहित अन्य योजनाओं को बिना किसी डिस्कलेमर के बढ़ा-चढ़कर दिखाया जा रहा है। ट्विटर पर @Victimgames नाम के एक यूजर द्वारा सीरियल का वीडियो ट्वीट करने के बाद यह मामला प्रकाश में आया।
यूजर ने एक के बाद एक ‘भाभी जी घर पर हैं’ का कई वीडियो क्लिप ट्वीट किए हैं। इस वीडियो में सीरियल के मशहूर किरदार ये बता रहे हैं कि मौजूदा मोदी सरकार के आने के बाद देश भर में अब तक 9 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है। वीडियो में किरदार दावा करते दिख रहे हैं कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की वजह से अब कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने को मजबूर नहीं है।
Yesterday i realized Modi has found another venue to advertise himself. i watch "Bhabhi ji ghar par hain" (that's right, deal with it), this TV serial has started to use some not so subtle Product placement/advertisement recently, but yesterday something else happened
…1/n pic.twitter.com/hClL6PErvF— Victim (Heath Ledger) Floperoi (@VictimGames) April 6, 2019
सीरीयल में लेखक ने बड़ी चालाकी से पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर बीजेपी के उद्देश्य को पूरा करने की पूरी कोशिश की है। सीरियल में किरदार कहता है, ”जैसे हमारी आज की सरकार (मोदी सरकार) पूरे जोश और खरोश से लगी हुई है कि भारत की एकता और अडखंडता को खतरा न पहुंचे। स्वच्छता अभियान की बातें कर रहे हैं। आज एक कर्मठ, सुशील, ज्ञानी और अतुल्य पुरूष की वजह से हम स्वच्छता के वातावरण में सांस ले रहे हैं।”
वहीं, इस सीरियल के दूसरे वीडियो में ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया है। इसमें किरदार बता रहा है कि किस तरह देश के पांच करोड़ परिवार को इस उज्जवला योजना से लाभ पहुंचेगा और साथ में एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। वीडियो में महिला किरदार कहती है, “भारत सरकार ने एक उज्जवला योजना शुरू की है। जिसके तहत पांच करोड़ लोगों के घरों तक एलपीजी कनेक्शन पहुंचने का वादा किए हैं और इस योजना के तहत एक लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा।”
Thursday's episode used Swacch Bharat Abhiyan while Friday's episode used Ujjwala Scheme to sing praises of Modi. Pay attention to keywords "humare desh ki akhandta aur ekta ko khatra na pahuche", & "karmath, sushil, gyani, atulniya, purush" used to set the tone. pic.twitter.com/QjZ4fnwHPC
— Victim (Heath Ledger) Floperoi (@VictimGames) April 6, 2019
यूजर के मुताबिक यह दोनों एपिसोड चार और पांच अप्रैल को टेलीकास्ट किया गया था। सोशल मीडिया पर लोगों ने सीरियल के निर्माताओं, निर्देशकों और चैनल पर मोदी सरकार का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि सीरियल में ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे के साथ प्रधानमंत्री की छवि चमकाने की कोशिश की गई है। यूजर्स ने चैनल पर बीजेपी का प्रचार करने का आरोप लगाए हैं।
देखिए, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
This looks like an ad, wtf @ECISVEEP ??♀️
— Muhfat™ (@kjshikhar) April 6, 2019
And that is THE issue. Ad without disclaimer has a greater impact in brainwashing people.
— Neha Joshi (@RationalSky) April 6, 2019
Third class placement. Piss poor delivery. The canned laughter comes on as forced. Idk, people would be affected if they could sit thru all this cringe itfp. its illegality seems secondary to its worthlessness, imho.
— BrawlyPooch (@MeanderingWonk) April 6, 2019
Wow. This is preposterous! The level to which these guys will go to fix a match…
— Jawahar ஜவஹர் (@jawaharsingh) April 6, 2019
Tragedy. If any incumbent is blatantly using every medium as mkting tool and is solely relying on mkting as the only tool, indicates the desperation and lack of self confidence the incumbent has.
— NoHope (@hopesAmyth) April 6, 2019
बता दें लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 19 मई को खत्म हो रहे हैं। इसके अलावा वोटों की गिनती 23 मई को होगी। जानकार इस एपिसोड को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है।