सरकारी बैंक के ATM से निकले ‘चूरन वाले नोट’, लिखा था ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’

1

दिल्ली के संगम विहार इलाके स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम से 2000 रुपये के नकली नोट निकले हैं वह भी बड़ी मात्रा में। कथित तौर पर इनमें जिन पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की जगह ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था। इस मामले से बैंक प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसबीआई एटीएम से बाहर आए इस तरह के नोट अक्सर चूरन या कुछ टॉफियों के साथ मिलते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संगम विहार में रहने वाले रोहित ने एटीएम से पैसे निकाले तो उन्हें ये नोट मिले। इस मामले में पीड़ित रोहित ने पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला सामने आने के बाद सभी नोटों को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है।

इस नोट पर गांधी जी की तस्वीर के बगल में लिखा हुआ था, ‘मैं धारक को दो हजार रुपए का कूपन अदा करने का वचन देता हूं।’

Previous articlePost note ban income tax department gives concession for senior citizens
Next articleABVP members allegedly bash up students, journalists at Ramjas College