ABVP कार्यकर्ताओं ने बरेली कॉलेज में संघ प्रमुख पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मचाया बवाल

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और संस्थापक एम. एस. गोलवलकर पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर बरेली कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ और हंगामा किया।

Photo: jagran.com

पुलिस सूत्रांे ने आज यहां बताया कि बरेली कालेज में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी में कल मुख्य अतिथि की हैसियत से शिरकत कर रहे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर चौथी राम ने अपने सम्बोधन में संघ संस्थापक एम. एम. गोलवलकर तथा संघ प्रमुख मोहन भागवत को कथित रूप से आतंकवादी कह दिया।

पीटीआई की खबर के अनुसार, इसी बीच, एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी और वे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर बरेली कॉलेज को जेएनयू नहीं बनने देंगे के नारे लगाने लगे। प्रोफेसर के पक्ष में आये समाजवादी ात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष हृदयेश यादव और उनके समर्थक और एबीवीपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये।

सूत्रों ने बताया कि हंगामा कर रहे कु ात्र आयोजन स्थल पर लगे बुक स्टाल पर पहुंच गए। वहां उन्होंने किताबें फेंक दीं और वहां पड़ी कुर्सियां, मेज तोड़ डाले। आनन-फानन में प्रोफेसर चौथी राम को कॉलेज से बाहर पहुंचा दिया गया। पदाधिकारियों ने संगोष्ठी कक्ष में ताला लगा दिया और संगोष्ठी को रद्द कर दिया गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को सूचना दे दी गयी।

Previous articleFarooq Abdullah, others file nominations for by-polls
Next articleLaw and order top priority for Adityanath; portfolios soon