केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की ट्वीटर पर नकली व्हाट्सऐप मैसेज शेयर करने पर हुई खिंचाई

0

व्हाट्सऐप पर भी सोशल मीडिया की ही तरह बहुत सारे छदम् और नकली जानकारियों से भरे हुए संदेश वायरल हो जाते है। इन संदेशों की जानकारियों की पृष्टि किए बिना ही बहुत सारे लोग इन्हें आगे बढ़ा देते है। इस बार इस प्रकार की मूर्खता का शिकार हुए है बीजेपी कुनबे में खासे मशहूर केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो।

इन दिनों 2018 के कैलेंडर को दिखाने वाला एक संदेश प्रचारित किया जा रहा है जिसमें दिखाया गया है कि 2018 में पहले दिन से आखिर तक किस प्रकार से रविवार क्रम से आते है। यह मैसेज जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ। बहुत सारे लोग इसका शिकार हुए लेकिन कैलेंडर के मुताबिक रविवार इस क्रम में नहीं पड़ रहे।

केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी इसे ट्वीटर पर शेयर कर दिया उसके बाद लोगों ने उन्हें इस छदम् संदेश की जानकारी दी। इसके बाद ट्वीटर पर लोगों ने केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की जमकर खिचाई की और खूब ट्वीट किए।

Previous articleचीन ने कड़ाके की ठंड में भी डोकलाम के पास बड़ी संख्या में तैनात किए सैनिक, 1800 चीनी सैनिकों ने डाला डेरा
Next articleदिल्ली: एक और बड़े निजी अस्पताल पर लगा लापरवाही का आरोप, बच्ची की मौत के बाद थमाया 19 लाख का बिल