योग गुरु बाबा रामदेव ने मीडिया में चल रही उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ के अलग-अलग संस्थानों में करीब 83 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बाबा रामदेव इन रिपोर्टों को निराधार बताते हुए सफाई दी है और कहा कि पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है।

रामदेव ने शुक्रवार (23 अप्रैल) को अपने ट्वीट में लिखा, “पतंजलि में एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। जो IPD में नए रोगी व आचार्यकुलम में नए विद्यार्थी प्रवेश के लिए आए, उनका हमने कोविड प्रोटोकोल की SOP के तहत टेस्ट करवाया। उसमें से भी आगंतुक मात्र 14 व्यक्ति पॉजिटिव थे, जिनको हमने मुख्य परिसर में प्रवेश की अनुमति नही दी।”
रामदेव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इसके अलावा सब बातें अफवाह व झूठ है। मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग व आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं।”
T-2-इसके अलावा सब बातें अफवाह व झूठ है।
मैं नियमित रूप से प्रतिदिन 5 से 10 बजे तक योग व आरोग्य के लाइव प्रोग्राम कर रहा हूं।@ani_digital @ANI @indiatvnews @aajtak @ABPNews @Republic_Bharat @ZeeNews @News18India @TV9Bharatvarsh @NewsNationTV @ndtvindia@PTI_News— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) April 23, 2021
बता दें कि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, पतंजलि योग पीठ के अलग-अलग 3 संस्थानों में 83 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसके बाद सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। हालांकि, पतंजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने गुरुवार को रिपोर्टों का खंडन किया था।
एसके तिजारावाला ने अपने ट्वीट में लिखा था, “मीडिया में भ्रामक/निराधार अफवाहों का संज्ञान लेकर हम आगाह करते हैं कोई झूठी खबर ना चलाए। IPD इनडोर मरीजों की आवश्यक #कोरोना की टेस्टिंग के लिए सेंटर बना रखा है। जो पोजिटिव आए उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता। #योगग्राम #निरामयम #आचार्यकुलम #पतंजलि संस्थानों में कोई पोजिटिव नहीं है।”
मीडिया में भ्रामक/निराधार अफवाहों का संज्ञान लेकर हम आगाह करते हैं कोई झूठी खबर ना चलाए।
IPD इनडोर मरीजों की आवश्यक #कोरोना की टेस्टिंग के लिए सेंटर बना रखा है। जो पोजिटिव आए उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता।#योगग्राम #निरामयम #आचार्यकुलम #पतंजलि संस्थानों में कोई पोजिटिव नहीं है pic.twitter.com/w66gVndIBi
— Tijarawala SK (@tijarawala) April 22, 2021