अजान पर सवाल उठाने वाले सोनू निगम के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता अहमद पटेल, बोले- ‘अजान के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं’

0

गायक सोनू निगम के ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान’ वाले ट्वीट के बाद जारी हंगामे के बीच इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने इशारों-इशारों में सोनू निगम का समर्थन करने नजर आ रहे हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कहा है, ‘’नमाज के लिए अजान महत्वपूर्ण है। आज के आधुनिक जमाने में लाउडस्पीकर जरूरी नहीं है।’’

बता दें कि कल(17 अप्रैल) सोनू निगम ने मस्जिदों से होने वाली अजान पर सवाल उठाते हुए उसे गुंडागर्दी तक करार दे दिया था।

सोनू ने अपने ट्वीट्स में लिखा था कि, ”ईश्‍वर सबका भला करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान के चलते उठना पड़ता है। भारत में यह जबरन धार्मिकता कब खत्‍म होगी?

इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘बता दूं कि जब मोहम्‍मद ने इस्‍लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। एडिसन के बाद भी मुझे यह शोर क्‍यों सुनना पड़ता है?’

उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं किसी मंदिर या गुरुद्वारे द्वारा उन लोगों को जगाने के लिए बिजली के उपयोग को जायज नहीं मानता जो धर्म पर नहीं चलते। फिर क्‍यों? ईमानदारी? सच्‍चाई? गुंडागर्दी है बस?’

सोनू के इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर इसे लेकर एक नई बहस शुरू हो गई है। हालांकि सोनू को ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है। बता दें कि मस्जिद में लोगों को बुलाने के लिए अजान दी जाती है। अजान का अर्थ होता है पुकारना या घोषणा करना। अजान दिन में पांच बार नमाज से पहले होती है।

Previous articleA week after Modi took him around Delhi and clicked selfies, Australian PM announces new policy affecting Indians
Next articleWoman shot dead outside a police post in UP