अर्नब गोस्वामी ने हाल ही में NDA सांसद राजीव चंद्रशेखर और भाजपा समर्थक मोहनदास पै की मदद से अपना चैनल ‘रिपब्लिक’ की शुरूआत की है। सोमवार को अर्नब ने एक लाइव शो में कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश कलप्पा को ‘कीड़ा’ कहा व गांधी परिवार की गोद में बैठने वाला बताया।
समाचार चैनलों पर कलप्पा कांग्रेस का एक जाना माना चेहरा माना जाता है। कार्यक्रम के बीच में गर्मागर्मी के दौरान महिला एंकर कांग्रेस प्रवक्ता से बेहद नाराज हो गई क्योंकि उन्होंने एंकर को भाजपा पत्रकार कहा था, जबकि एंकर खुद की पहचान शीतल राजपूत के रूप में करा रही थी।
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता से माफी की मांग की और कहा कि आपको माफी मांगनी चाहिए, लेकिन
लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता अपनी बात पर दृढ़ बने रहे और राजपूत को उनके खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्दों के कारण बीजेपी से सहानुभूति रखने वालों के बारे में अपना रुख दोहराते रहे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें