ए आर रहमान का ‘उर्वशी’ लौट आया है फिर से डोनाल्‍ड ट्रंप और नोटबंदी को लेकर

0

ए आर रहमान ने अपने मशहूर गीत ‘उर्वशी, उर्वशी, टेक इट ईज़ी पॉलिसी को एक बार फिर से नये वर्जन में तैयार किया है। इस बार गीत के बोलों में हिलेरी क्लिंटन, ट्रंप से लेकर नोटबंदी में बंद हुए पुराने नोटों तक का जिक्र किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने अपने मशहूर गीत ‘उर्वशी उर्वशी’ को फिर से गढ़ा है, इसके नए शब्द क्राउड सोर्स किए गए है।

संगीतकार ने हाल ही में ट्विटर के जरिए गीत के शब्द क्राउड सोर्स (व्यापक लोगों से लिए गए) किए, जिसके बाद एकदम नया गीत उभरकर आया, जिसमें नोटबंदी औैर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र है।

Previous articleNajeeb Jung says Arvind Kejriwal may face criminal charges, accuses him of setting up spying unit
Next articleपीएम मोदी से गुहार लगाता CRPF के जवान का एक और वीडियो हुआ वायरल