VIDEO: अखिलेश यादव के ‘आखिरी समय बनारस में’ वाले बयान पर भड़के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पीएम मोदी पर सपा प्रमुख के विवादित बयान से मचा सियासी भूचाल

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीएम मोदी पर दिए अपने एक विवादित बयान को लेकर भाजपा के निशाने पर आ गए है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “जब अंत निकट हो” तो वाराणसी से अच्छी जगह नहीं है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि अखिलेश के शब्द उनकी पार्टी में प्रचलित चिंता के स्तर को दर्शाते हैं।

अखिलेश यादव

भाजपा सांसद और यूपी चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव का वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “अखिलेश जी, प्रधानमंत्री जी के लिए आपके शब्दों का चयन दिखाता है कि बड़ों के प्रति आपकी सोच क्या है। आज निजी तौर पर मुलायम जी के लिए कष्ट हो रहा है कि जैसा दुर्व्यवहार आप लगातार उनके साथ करते आए हैं उसे अब आपने आचरण बना लिया है। शर्मनाक।”

अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भव्य काशी का यह रूप देखकर विपक्षी सकते में हैं और इनकी सोच, संस्कार सामने आ रहे हैं। कहा कि अखिलेश यादव का बयान उनकी सोच और संस्कार को दिखाता है। सपा नेताओं में बौखलाहट है। अपने से बड़ों के बारे में ऐसा बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये काशी और राम मंदिर का विरोध करते रहे। इतना हल्का बयान देना पूर्व मुख्यमंत्री से किसी ने अपेक्षा नहीं की होगी।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और प्रधानमंत्री ने गंगा में डुबकी लगाकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी और पीएम मोदी ने भाषण भी दिया। सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को भाजपा ने साकार किया है। उद्घाटन के बाद महीनेभर कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। इस बारे में पूछे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा नेता यहीं रहें, आखिरी समय में लोग बनारस में ही रहते हैं।

सोमवार को इटावा में अखिलेश यादव से पत्रकार ने पूछा था कि एक महीने तक काशी में कार्यक्रम रखे जा रहे हैं…इस पर छूटते हुए अखिलेश ने जवाब दिया कि बहुत अच्छी बात है, एक महीने नहीं दो महीने, तीन महीने रहें, बनारस रहने की जगह है, आखिरी समय में वहीं रहा जाता है।

Previous articleMohammed Azharuddin hints at rift between Virat Kohli, Rohit Sharma; Indian cricket in crisis?
Next articleदिल्ली: UPSC की तैयारी करने वाला 27 वर्षीय युवक तनिष्क शोरूम से अंगूठी चुराकर भागा, पुलिस ने दौड़ाकर किया गिरफ्तार