हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक अनुराग कश्यप ने सोमवार को आरोप लगाया कि ट्विटर पर सबसे ज्यादा गालियां वह लोग देते है, जिनके नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जुड़ा होता है।

अनुराग कश्यप ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “कोई भी गाली आज सर्च करके देख लो ट्विटर पर, देने वाले ज्यादातर ‘चौकीदार’ ही निकलेंगे।” उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। वहीं, कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने में लग गए।
Koi bhi gaali Aaj search kar ke dekh lo twitter pe, dene waale jyadatar Chowkidar hi niklenge..
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
कश्यप के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “जैसे कि आपकी फिल्मों में बड़ा ही संस्कार परोसा जाता है, तो क्या आपकी फिल्मों के किरदार भी चौकीदार रह चुके है “अनुराग” जी और आप उनके “चौकीदार डायरेक्टर व प्रोड्यूसर”।” ट्रोल को जवाब देते हुए कश्यप ने लिखा, “संस्कार परोसना काम नहीं है फ़िल्मों का और दुनिया भर मैं जहां-जहां सिनेमा संस्कारी हुआ है। प्रजातंत्र वहीं वहीं गया है।”
संस्कार परोसना काम नहीं है फ़िल्मों का । और दुनिया भर मैं जहाँ जहाँ cinema संस्कारी हुआ है । प्रजातंत्र वहीं वहीं गया है । https://t.co/oCT6xEUv3T
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
वहीं, एक दक्षिणपंथी ट्रोल को जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि मोदी ने भारत को एक कीचड़ में बदल दिया है।कश्यप ने लिखा, “जब आपके आका (नरेंद्र मोदी) को देश को कीचड़ बनाने में शर्म नहीं आयी तो उसे आइना दिखाने में मुझे कैसी शर्म। मैं तो फ़िल्में भी आप जैसों पर बनाता हूँ। भाषा भी आपकी इस्तेमाल करता हूँ। आप लोग बस आज मुझे सच साबित कर रहे हो। कोई नहीं, लगे रहो।”
जब आपके आका को देश को कीचड़ बनाने में शर्म नहीं आयी तो उसे आइना दिखाने में मुझे कैसी शर्म । मैं तो फ़िल्में भी आप जैसों पर बनाता हूँ । भाषा भी आपकी इस्तेमाल करता हूँ। आप लोग बस आज मुझे सच साबित कर रहे हो। कोई नहीं , लगे रहो । https://t.co/WsjRS8hShb
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
वहीं उन्होंने एक यूजर्स को जवाब देते हुए लिखा, “कमल तो खिला ही हुआ है, देश भी किचड़ हो चुका है।”
Kamal to khila hi hua hai.. Desh bhi keechad ho chuka hai ! https://t.co/mjxudzVMxD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) April 29, 2019
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के उन डायरेक्टरों में से हैं हटकर सिनेमा बनाते हैं। ‘सेक्रेड गेम्स’ की कामयाबी ने उन्हें दुनिया भर में ख्याति दिलाई है। अनुराग कश्यप ने ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘रमन राघव’ जैसी फिल्में बनाई हैं। सोशल मीडिया पर भी अनुराग कश्यप खामोश रहने वालों में से नहीं हैं और वो अक्सर ट्रोलर्स को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते रहते है।