अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी को ब्लॉक करने के लिए भुगतान करने को भी तैयार हैं बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा

2

बॉलीवुड फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा का कहना है कि वह अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी को अपने सेट टॉप बॉक्स पर ब्लॉक करने के लिए भुगतान करने को तैयार है। ‘मुल्क’ फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने एयरटेल इंडिया से पूछा कि वह मै अपने सेट टॉप बॉक्स पर रिपब्लिक टीवी को ब्लॉक करने के लिए मासिक भुगतान कर सकता हूं?

अनुभव सिन्हा

अनुभव सिन्हा ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय एयरटेल इंडिया मुझे पता है कि यह मुफ़्त में आता है लेकिन क्या मैं आपको मेरे सेट टॉप बॉक्स पर रिपब्लिक टीवी को अवरुद्ध करने के लिए मासिक भुगतान कर सकता हूँ??? कृप्या???” बता दें कि, अनुभव सिन्हा का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस ट्वीट सोशल मीडिया जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।

एक यूजर ने लिखा, “इतनी बेइज्जती शर्म से डुब मरो रिपब्लिक टीवी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक अच्छा क़दम मुल्क के शांति के लिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसके साथ ही साथ टाइम्स नाउ, ज़ी न्यूज़ और इंडिया टीवी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत बढ़िया निर्णय। मैं भी चैनल को ब्लॉक करना चाहती हूं।

वहीं एक यूजर ने लिखा, “सर ये तो देशभक्त चैनेल है, रिपब्लिक, दूसरा इससे भी बड़ा देशप्रेमी है ज़ी न्यूज़, इनको ब्लॉक करवा रहे हो? अभी भक्त आपके कमेंट डालकर देशद्रोही सिद्ध कर देंगे।” बता दें कि इस तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।

देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर की मदद से ‘रिपब्लिक टीवी’ की शुरूआत करने वाले एंकर और चैनल के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी अपने कथित पूर्वाग्रह को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

अर्नब के चैनल ने बीजेपी के एजेंडों को जिस प्रकार से पिछले कुछ समय से समर्थन किया है उसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स और राजनीतिक पार्टियां उन पर लगातार निशाना साधती रही हैं। गोस्वामी के चैनल पर कई ऐसी कथित फर्जी रिपोर्ट चलाने के आरोप लग रहे हैं, जिसके सहारे बीजेपी को चुनाव से पहले अपने हिंदुत्व एजेंडे को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।

Previous articleनरेंद्र मोदी की सरकार देश की सुरक्षा के बारे में किसी भी प्रकार का समाधान नहीं करती है: अमित शाह
Next articleदक्षिणपंथी समर्थकों द्वारा लंदन में NDTV के पत्रकार को करना पड़ा उत्पीड़न का सामना, देखिए वीडियो