संदीप CD कांड के बाद आया अन्ना हजारे का बयान, कहा- बहुत दुखी हूं

0

समाजिक कार्यकर्ता अ हजारे ने कहा कि वह ‘यह देखकर बहुत दुखी हैं’ कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुछ सहयोगी जेल जा रहे हैं, जबकि कुछ अन्य ‘धोखाधड़ी में लिप्त हैं।’

भाषा की खबर के अनुसार, हजारे ने कहा, ‘मुझे बहुत पीड़ा पहुंची है। वह (केजरीवाल) जब मेरे साथ थे तो उन्होंने ग्राम स्वराज पर एक पुस्तक लिखी थी. क्या हम इसे ग्राम स्वराज कहेंगे? इस कारण मैं बहुत दुखी हूं। मैं जिस आशा के साथ केजरीवाल को देख रहा था, वह समाप्त हो गई।’

उनका यह बयान आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार की गिरफ्तारी के बाद आया है, जिनपर एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाया है।

Previous articlePM Modi hits out at Pakistan over terrorism, G20 members lay down plan to counter terror financers
Next articleIslamophobia in France: After burkini ban, two Muslim mothers prevented from entering nursery school