दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने जताई नए उप राज्यपाल अनिल बैजल से सहयोग की उम्मीद

0
दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने नए उपराज्यपाल और पूर्व गृह सचिव अनिल बैजल से सहयोग की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि नए उपराज्यपाल के आने से रुके हुए विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है। केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली सरकार की तरफ से उनका (बैजल) स्वागत करता हूं और आने वाले दिनों में उनके साथ मिलकर दिल्ली के विकास की दिशा में काम करने की उम्मीद करता हूं।”
दिल्ली विधानसभा के लिए साल 2017 का कैलेंडर और डायरी करते हुए उन्होंने कहा,”पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के कई काम रुके हुए हैं। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हम उन कार्यो को उसी गति से दोबारा शुरू कर पाएंगे, जिस गति से उन्हें शुरू किया गया था।”
पिछले कुछ समय से केजरीवाल और दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी रही। सितंबर, 2016 में जंग ने आप सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से संबंधित 400 फाइलों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था।
Previous articleBipin Rawat, Birender Singh​ Dhanoa assume charge as Army, IAF chiefs
Next articleLalu Prasad Yadav expresses happiness over revoking of Akhilesh Yadav’s expulsion